अमेरिका लगातार अलकायदा के बारे में दुनिया को आगाह करता रहता है । अलकायदा ने भी लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए अपनी अंग्रेजी ऑनलाइन पत्रिका शुरू की है। अलकायदा ने इस पत्रिका का नाम इंस्पायर रखा है। जिसे आतंकी संगठन में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अयमन अल जवाहिरी ने लिखा है। इसमें पृथ्वी की रक्षा कैसे करें शीर्षक से लादेन का संदेश है। कवर पेज पर अनवर अल औलाकी का एक उद्धरण है। औलाकी अमेरिकी मूल का वही शख्स है जिसके बारे में कहा जाता है कि क्रिसमस-डे पर डेट्रोइट के आसमान पर विमान को उड़ाने की असफल साजिश में उसका हाथ था।
पत्रिका की सूची में अलकायदा के अरब प्रायद्वीप के प्रमुख का साक्षात्कार भी दिया गया है। जिसमें वादा किया गया है कि इस प्रायद्वीप में जेहाद से संबंधित हर प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा। पत्रिका में बम बनाने से संबंधित एक फीचर उपलब्ध है जिसमें बताया गया है कि रसोई के सामान से कैसे बम बनाया जा सकता है। पत्रिका में अंग्रेजी बोल सकने वाले मुस्लिमों (विशेषकर अमेरिका और ब्रिटेन के) को साथ जुड़ने का ऑफर भी दिया गया है। अंग्रेजी लेखन क्षेत्र में अलकायदा के आगमन से अमेरिका चिंतित है।
No comments:
Post a Comment