Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

आखिर क्यों तैनात होते हैं मेरठ में बदनाम अफसर



संजय शर्मा
मेरठ प्रदेश का सबसे संवेदनशील शहर माना जाता है। स्वाभाविक रूप से यहां पर वही अफसर तैनात होने चाहिये जो नैतिक और चारित्रिक रूप से मजबूत हों तथा जिनकी प्रशासन पर मजबूत पकड़ हो। मगर निलम्बित डीआईजी जेएन सिंह के बाद डीएम के रूप में अनिल गर्ग की तैनाती इस मिथक को तोड़ती है। जेएन सिंह की तरह अनिल गर्ग के भी कारनामें नौकरशाहों के साथ-साथ आम जन के बीच भी चर्चा का विषय बने रहें हैं। ऐसे में साम्प्रदायिक तनाव की मार झेल रहे शहर में उनकी तैनाती सभी के लिये चौकाने वाली है।दरअसल मेरठ, गाजियाबाद तथा नोएडा में तैनाती के लिये सभी अफसर व्याकुल रहते हैं। यह जगह वह है जहां तैनाती के बाद अफसर मालामाल हो जाते हैं। स्वाभाविक है ऐसी जगह तैनाती के लिये अफसर मुंह मांगे दाम खर्च करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में पैसे के साथ-साथ अफसर अपने आका राजनेताओं के पैर छूने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते जिससे किसी भी तरह उनको यहां तैनाती मिल सके। जेएन सिंह की तैनाती भी कुछ इसी तरह के घटनाक्रम को लेकर हुयी। जेएन सिंह का पिछला इतिहास दागदार रहा है। गाजियाबाद में अपनी तैनाती के दौरान श्री सिंह पर एक डिप्टी एसपी की पत्नी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। श्री सिंह इस डिप्टी एसपी को कहीं दूर भेज देते और मौका पाकर उसकी पत्नी से इश्कमिजाजी के किस्से शुरू कर देते। इस क्षेत्राधिकारी की पत्नी ने जब यह आरोप लगाये तो सनसनी फैल गयी। मगर उस समय श्री सिंह अमर सिंह के दाहिने हाथ हुआ करते थे। लिहाजा शिकायतों केबाद जांच हुयी और अमर सिंह के प्रभाव के चलते मामला रफा-दफा हो गया। पिछले दिनों जब सपा मुखिया पर हमला करके अमर सिंह सत्ता के करीबी हुये तो उन्होंने सबसे पहले जेएन सिंह को मेरठ तैनात कराया।होना यह चाहिये था कि मेरठ जैसे नाजुक शहर में डीआईजी बेहद तेज-तर्रार होना चाहिये। मगर बीते सप्ताह जब मेरठ दंगों की चपेट में आते-आते बचा तो डीआईजी मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। डीएम और डीआईजी से पहले मौके पर आईजी के साथ कमिश्नर भुवनेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। भुवनेश कुमार की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार
Sabhar:-weekandtimes.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post