Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

विधायक के समर्थकों ने प्रभात खबर के पत्रकार को पीटा, आंदोलन


पूरे कोयलांचल में विधायक के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद : बाघमारा विस क्षेत्र के झाविमो के विधायक ढुल्‍लू महतो के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन तेज हो गया है. विधायक के खिलाफ प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद उनके समर्थकों ने प्रभात खबर के स्‍थानीय प्रतिनिधि रंजीत सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया था. इसको लेकर पूरे धनबाद के पत्रकार आंदोलनरत हैं. पत्रकार इस संबंध में कई अधिकारियों से मिलकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वरिष्‍ठ पत्रकार सुशील भारती के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.
जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा कोयलांचल में ट्रकों से लोडि़ग पर रंगदारी वसूली के मामले में प्रभात खबर ने एक समाचार प्रकाशित किया था. खबर से बौखलाए विधायक समर्थकों ने स्‍थानीय प्रतिनिधि रंजीत सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. प्रभात खबर के बंडल जला दिए गए. अखबार का वितरण रुकवा दिया गया. इसके बाद से ही पत्रकार आंदोलनरत हैं. वैसे जो सूचनाएं हैं उसके अनुसार विधायक ने आरोप लगाया है कि वे प्रभात खबर के लोगों को पैसा देते थे, वे लोग पैसा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पैसा नहीं बढ़ाए जाने पर उनके खिलाफ खबर छाप दी. सूत्रों का कहना है कि प्रधान संपादक हरिवंश ने कहा है कि अगर विधायक ने गलत किया है तो पत्रकारों को झुकने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से ही प्रभात खबर ने विधायक के काले साम्राज्‍य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच सोमनाथ चटर्जी नामक व्‍यक्ति ने रांची हाई कोर्ट में ढुल्‍लू महतो के खिलाफ आय से अधिक धन के मामले में जनहित याचिका दायर की है. नीचे प्रभात खबर में छपी खबर. 
                                 हमला के विरोध में सड़क पर उतरे पत्रकार
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ धनबाद कोयलांचल के पत्रकारों का आक्रोश फूट पड़ा. मंगलवार को जिले के कोने-कोने से दर्जनों पत्रकार धनबाद जिला मुख्यालय स्थित गांधी सेवा सदन में जुटे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले जुलूस निकाला. एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी रविकांत धान को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पत्रकारों ने अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती और बिहार ऑबजर्वर के संपादक गणोश मिश्रा कर रहे थे. दोपहर 12 बजे के करीब गांधी सेवा सदन प्रांगण से निकला जुलूस आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जुलूस में शामिल पत्रकार ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करो, ढुल्लू की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, ढुल्लू का आतंक राज खत्म करो, पत्रकार एकता जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस में शामिल पत्रकारों ने ढुल्लू की गिरफ्तारी की मांग वाले कई तख्तियां भी ले रखी थी. जुलूस जब एसपी कार्यालय पहुंचा, तो वहां भी ढुल्लू महतो के खिलाफ जबरदस्त नारे लगे. इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी रविकांत धान से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
                                    कतरास में पत्रकारों ने दिया धरना
कतरास : विधायक ढुल्लू महतो होश में रहे. जिस जनता ने उन्हें विधायक की कुरसी पर बैठाया है, वह उन्हें उतारना भी जानती है. यह बातें वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती ने कही. श्री भारती मंगलवार को कतरास थाना चौक स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर पत्रकार एकता मंच की ओर से आयोजित धरना में बोल रहे थे. कतरास में पत्रकारों ने विधायक ढुल्लू महतो द्वारा पत्रकार रंजीत सिंह पर हमला कराने के विरोध में काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने की. धरना में धनबाद, कतरास, बाघमारा, गोमो, करकेंद, लोयाबाद, पुटकी, महुदा, तोपचांची, राजगंज के पत्रकार शामिल हुए. श्री भारती ने कहा कि जिसे हमने जनप्रप्रतिनिधि बनाया. आज वही हम पर आखें तरेर रहा है. हम अपने लिए नहीं जनहित के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है. उन्होंने विधायक को चेतावनी दी की आप चेत जायें, अन्यथा समानांतर मतदान करवायेंगे. श्री भारती ने कहा कि कहा कि छोटे-छोटे कर्मियों को सीबीआई पकड़ती है. लेकिन अरबों लूटने वालों को क्यों नहीं पकड़ रही है? पत्रकार सीबीआई व लोकायुक्त से मिलकर शिकायत करेंगे. रंगदारी, माफियागिरी का गंभीर बीमारी का इलाज हमारे पास है. पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि देश भर में 65 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां है. अगर वे चाह ले, तो दागी विधानसभा व लोकसभा का मुंह नहीं देख सकेंगे. लेकिन वे ऐसा नहीं करती हैं. जनता भी विभित्र मुद्दों पर बंटती रही है. हम चरित्र व ईमानदारी पर वोट नहीं देते. इस कारण तस्‍वीर का यह घिनौना रूप सामने है. यह विडंबना है कि हमें अपने ही जनप्रप्रतिनिधि के खिलाफ धरना पर बैठना पड़ रहा है. अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की हरकत करने वाले कई जनप्रतिनिधि आज जेलों की शोभा ब़ढा रहे हैं. कोयलांचल संवाददाता संघ के महासचिव मुख्तार अहमद ने कहा कि कोयला-लोहा के अवैध धंधे को संरक्षण देने व गरीबों का शोषण करने वाले विधायक अपने कर्तव्य को भूल गये हैं. वरीय पत्रकार अजय सिन्हा ने कहा कि विधायक ने जो घृणित कार्य किया है. उसे जनता देख रही है. सहारा समय के पत्रकार बलराम दुबे ने कहा कि बाघमारा विधायक अपनी औकात को भूल गये है. उन्हें पलको पर बिठाने वाली जनता अब रास नहीं आ रही है. उत्तम मुखर्जी ने कहा कि तानाशाही करने का खामियाजा जनप्रप्रतिनिधि को भुगतना होगा. हमें लड़ने के लिए कुछ नहीं करने की जरूरत है. जनआकांक्षाओं के अनुरूप समाचार प्रकाशित करें. पत्रकार विनोद शरण ने कहा कि पत्रकार सिर्फ पत्रकार नहीं होते. पत्रकार का परिवार पूरी जनता होती है. उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अंगरेजों के जमाने में भी अखबारों को रोकने की कोशिश किसी ने नहीं की. मगर विधायक ने अखबार के वितरण पर रोक लगायी. कृष्णा कुमार ने कहा कि विधायक की इस हरकत से पूरे बाघमारा के लोग शर्मसार हो गये है. अजय तिवारी ने कहा कि पत्रकार गरीबों की आवाज उठाते हैं, मगर हमारे जनप्रप्रतिनिधि को गरीबों की आवाज उठाना उन्हें पसंद नहीं है. हिमांशु जमुआर ने कहा कि अखबार के वितरण में रोक लगाकर विधायक ने ठीक नहीं किया है.
धरना में शामिल पत्रकार : बीएन ठाकुर, राजकुमार मधु, अशोक वर्मा, संजीव झा, अजय मुखोपाध्याय, संजय पांडेय, श्रीकांत गिरी, नागेश्वर पासवान, किशोर कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, जीतेंद्र शर्मा, आनंद पाठक, सुधीर सिन्हा, सुनील सिंह, सुधीर कुमार, अजय राणा, अनुज कुमार सिन्हा, कामदेव सिंह, इंद्रजीत पासवान, संजीत मिश्रा, विनोद दास, जीतेंद्र कुमार, मनोज स्वर्णकार, सोहन विश्वकर्मा, अजय साव, दीपक पांडेय, वेंकटेश शर्मा, बालेश्वर राय, तरूण कांति घोष, जीतेंद्र पासवान, कृष्णा निषाद, समर शक्ति, श्रीराम पांडेय, अजय प्रसाद, प्रदीप मोदक, ओमप्रकाश झा, समर शक्ति, राजकुमार सिंह, गौरव प्रसाद, अनिल सिंह, प्रहल्लाद वर्णवाल, उदय प्रसाद, रमेश सिंह, शत्रुध्न महतो, संजीत मिश्रा, शंकर चौधरी, मो.गुलाम अरशद, खुर्शीद अकरम, विमल चक्रवर्ती, आनंद महतो, अवध किशोर मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, दिलीप कुमार, राजू सिंह, सत्येंद्र तिवारी, सुमन सिंह, विनय वर्मा, पिंटू शर्मा के अलावा पार्षद बिरजू बाउरी, जदयू के विकास सिंह, शंकर रविदास, शंकर तुरी, मुकेश गुप्ता, बिजखामसं के उपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, रोबिन पॉल.
                        धनबाद में भी पत्रकारों ने ढुल्‍लू महतो के खिलाफ आंदोलन किया
धनबाद : पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले पत्रकारों ने धनबाद जिला जेवीएम कार्यालय पर धरना दिया और ढुल्लू महतो के खिलाफ नारे लगाये. साथ ही ढुल्लू महतो की आपराधिक व अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. धरना का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती व गणोश मिश्रा ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. धरना स्थल पर ही पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये.
जुलूस व धरना में जो थे शामिल : बलराम दुबे, अभिषेक मिश्रा, प्रियेश कुमार, गोपाल प्रसाद, धीरज गुप्ता, दीपक निषाद, नीरज कुमार राउत, सुरेंद्र यादव, रामाशंकर बराट, अजय कुमार भट्ट, जयदेव गुप्ता ‘मनोज’, श्रवण कुमार, बलवंत कुमार, तापस बनर्जी, संजीव झा, विनोद शरण, वेद प्रकाश ओझा, अशोक वर्मा, उमेश तिवारी, नीरज अंबष्ट, ह्लयोति राय, सुधीर सिन्हा, लखन कुमार, शंभुनाथ भगत, राजेंद्र प्रसाद, विजय राम, नारायण चंद्र मंडल, रंधीर कुमार मिश्र, श्रीकांत गिरि, प्रतीक पोपट, आनंद पाठक, मनोज शर्मा, रवि मिश्रा, शैलेश रावल, नीतेश मिश्रा, अशोक झा, अमित कुमार गुप्ता, नीलमणि, अमित मिश्रा, अमर, प्रमोद पासवान, अजय मुखोपाध्याय, दिलीप दीपक, अशोक गिरि, जितेंद्र शर्मा, अभय भट्ट, गोपाल सिंह, अजीत श्रीवास्तव, अमित वत्स, सुबोध चौरसिया, शेख कलीम, दीपक पांडेय, राजकुमार महतो, बेंक्टेश शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रवीण चौधरी, प्रभाष देव महतो, कुमार राजन, असीत सहाय, अजय प्रसाद, संजय मंडल, नागेश कुमार सिंह, श्रीराम प्रसाद, सुधीर कुमार, आदित्य सिंह, शैलेंद्र कुमार, मिलिंद, सत्या राज, सुनील कुमार, उमेश कुमार, अभिजीत कुमार, संजय राउत, आशीष सिंह, उमेश सिंह, चंद्रकांत सिंह, जहांगीर आलम समेत सैकड़ों पत्रकार शामिल थे
Sabhar:- Bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post