क्या बीपी गौतम अपनी पत्नी साध्वी चिदर्पिता का प्रयोग प्रसिद्ध होने के लिए कर रहे है | साध्वी चिदर्पिता से शादी करने से पहले कितने लोग पत्रकार बीपी गौतम को जानते थे ? | पूर्व गृह राज्य मंत्री और कथित धार्मिक गुरु स्वामी चिन्मयानन्द के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बलात्कार, बलपूर्वक गर्भपात, गंभीर घरेलू हिंसा आदि के सम्बन्ध में कराया गया और एफआईआर दर्ज करवा दी |आखिर क्यों साध्वी चिदर्पिता ने इतने दिनों बाद अपना मुह खोला ? यह सवाल दिमाग के बाजे बजा देता है उधर स्वामी जी ने अमर उजाला में कहा है वह कि उनका सार्वजनिक जीवन संसद से लेकर अद्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से गुजरा है और उनके लाखो लोग साक्षी है |
साध्वी चिदर्पिता साध्वी होने से पहले डेल्ही एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी | चिदर्पिता की माँ उसे लेकर धार्मिक गुरु स्वामी चिन्मयानन्द के आश्रम में लेकर पहुची थी | उनके आग्रह पर ही उन्हें रखा गया था | वह नहीं चाहती थी वह कॉल सेण्टर की नौकरी करे |
यूपी में इलेक्शन शुरू होने वाले है सुना जा रहा है साध्वी चिदर्पिता राजनीति के अखाड़े में कूदने की तैयारी कर रही है | इसलिए वह फ्री की वह वही लूट रही है | ताकि वह जनता का मन जीत कर राजनीति में अपनी जगह बना सके | बीपी गौतम ने अपना पत्रकारिता वाला दिमाग लगाना शुरू कर दिया है | चलिए देखते है आगे आगे होता है क्या ?
सुशील गंगवार
साक्षात्कार डाट .कॉम
सुशील भाई कुछ तो व्यवहारिक बातें करें। बिना बलात्कार के आरोप के भी अन्य अभियोग लगाये जा सकते थें। साधवी के साथ गलत तो हुआ है । रह गई बी पी गौतम को जानने न जानने की बात तो सिर्फ़ नाम के लिए कोई ऐसी हरकत अपनी पत्नी से नही करवायेगा। चिन्मयानंद पर और भी आरोप हैं साधवी जैसी अन्य लडकियों और यहांतक की लडकों के बारे में भी आरोप है । बहुत आसानी से आप इन आरोपों को खारिज नहीं कर सकते हैं ।
ReplyDeleteMadan ji ye to vahi baat ho gayee pahle maja fir saja do ? sadhvi ne pale muh kyo nahi khola . Pahle bhale bhi rapt likhva sakti thi . Suna hai Kuchh media ke logo se milkar aaj ye drama company maal batorne ke mood me lage huye .
ReplyDelete