पैसे की बन्दर बाट का खेल मीडिया में थमा नहीं बल्कि जोरो पर चल रहा है ? कल तक झोला ले कर पत्रकारिता करने वाले पत्रकार जमकर माल बना रहे है | ब्लैक मैलिंग पत्रकरिता में माय बाप बन गई है | कभी लड़की की दलाली , कभी भाई की दलाली , कभी नेता की दलाली , कभी बाबा की दलाली , कभी मॉडल और फिल्म स्टार की दलाली ?
भाई दलाली में पैसा बहुत है मगर ये सबके बस की बात नहीं ? इसके लिए सही दिमाग और सही मौका चाहिए | किसी ने कहा जब लोहा गरम हो तभी हथोडा मारो तो मजा आता है न्यूज़ पोर्टल भी माल बनाने में दिन रात लगे हुए है | तुम खबर लिखो , वह थाने जाके रपट लिखाएगी और मै हड़का के वसूली करुगा फिर पैसा आधा आधा बाट लेगे ? बुरा न मानो हम तो नाम भी आगे लिखेगे ?
सुशील गंगवार
साक्षात्कार.कॉम
भाई दलाली में पैसा बहुत है मगर ये सबके बस की बात नहीं ? इसके लिए सही दिमाग और सही मौका चाहिए | किसी ने कहा जब लोहा गरम हो तभी हथोडा मारो तो मजा आता है न्यूज़ पोर्टल भी माल बनाने में दिन रात लगे हुए है | तुम खबर लिखो , वह थाने जाके रपट लिखाएगी और मै हड़का के वसूली करुगा फिर पैसा आधा आधा बाट लेगे ? बुरा न मानो हम तो नाम भी आगे लिखेगे ?
सुशील गंगवार
साक्षात्कार.कॉम
No comments:
Post a Comment