वी जॉन समूह की माजा हेल्थकेयर ने प्रचार कम्युनिकेशन को मीडिया मैंडेट दिया है। माजा हेल्थकेयर पर्सनल केयर, स्कीन केयर प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक के उत्पादों का निर्माण करती है। राजेश जैन, प्रचार कम्युनिकेशन के प्रबंध निदेशक, ने इस बात की पुष्टि कर दी है। मीडिया बिजनेस 10 करोड़ रुपये का आंका गया है। प्रचार कम्युनिकेशन को उसके साख के आधार पर यह बिजनेस मिला है।
इस अवसर पर जैन ने कहा, “समूह अच्छी तरह से स्थापित हो चुका है। हम एशिया, यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के लगभग हर विकसित देश में आधुनिक तकनीक और प्राचीन ज्ञान का उपयोग करके मजबूती से उपस्थित हैं। हालांकि, हमारे सामने चुनौती भारतीय बाजार में और अधिक पहुंच बनाने की है।”
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री, बिपाशा बसु वी जॉन समूह के हेयर रिमूविंग ब्रांड से जुड़ी हैं। बसु के जुड़ने से ब्रांड को और मजबूती मिलेगी और बाजार में अपना प्रभुत्व स्थापित स्थापित करेगी। वी जॉन के लिए बिपासा बसु का विज्ञापन टेलीविजन पर पहले से चल रहा है।
माजा हेल्थ केयर की भविष्य की योजनाओं पर जैन ने कहा, “माजा हेल्थ केयर भविष्य में कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर के क्षेत्र में और उत्पादों को लायेगी।”
साभार- समाचार ४ मीडिया .कॉम
इस अवसर पर जैन ने कहा, “समूह अच्छी तरह से स्थापित हो चुका है। हम एशिया, यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के लगभग हर विकसित देश में आधुनिक तकनीक और प्राचीन ज्ञान का उपयोग करके मजबूती से उपस्थित हैं। हालांकि, हमारे सामने चुनौती भारतीय बाजार में और अधिक पहुंच बनाने की है।”
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री, बिपाशा बसु वी जॉन समूह के हेयर रिमूविंग ब्रांड से जुड़ी हैं। बसु के जुड़ने से ब्रांड को और मजबूती मिलेगी और बाजार में अपना प्रभुत्व स्थापित स्थापित करेगी। वी जॉन के लिए बिपासा बसु का विज्ञापन टेलीविजन पर पहले से चल रहा है।
माजा हेल्थ केयर की भविष्य की योजनाओं पर जैन ने कहा, “माजा हेल्थ केयर भविष्य में कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर के क्षेत्र में और उत्पादों को लायेगी।”
साभार- समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment