हमार में नये कर्माचारियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संपादकीय विभाग में फिलहाल रनडाउन प्रोड्यूसर, कॉपी एडिटर, कॉपी राइटर, प्रोड्यूसर, एसोसिएट प्रोड्यूसर ,एसिसटेंट प्रोड्यूसर, पैनल प्रोड्यूसर समेत बड़ी संख्या में संवादददाताओं और स्ट्रिंगरों की जरूरत है। नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हमार टीवी बिहार में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर, पूर्णियां और रोहतास में ब्यूरो खोलने जा रहा है। इसी तरह झारखंड में रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग में ब्यूरो खोलने की तैयारी है जबकि यूपी में बनारस के बाद हमार टीवी अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा ब्यूरो खोलने जा रहा है।लखनऊ के अलावा इलाहाबाद, कानपुर में भी ब्यूरो नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा। बिहार, जारखंड और यूपी के लिए विशेष बुलेटिन देने के लिए नोएडा मुख्यालय में एक रिजवल डेस्क तैयार किया जा रहा है। इसी तरह खेल और एंटरटेनमेंट के लिए पेशेवर लोगों की तलाश हमार टीवी को है। इन सभी नियुक्तियों के लिए अंग्रेजी के साथ भोजपुरी, मैथिली, अंगिका या नागपुरी किसी एक भाषा की जानकारी जरूरी है। चैनल के पुराने स्ट्रिंगरों के कामकाज को भी परखा जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उनमें से कइयों को भी बदला जा सकता है।सभी नियुक्तियों के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवारhamarplacement@gmail.
अपना आवेदन भेज सकते हैं। क्षेत्रीय उम्मीदवारों की परेशानियों को देखते हुए नोएडा के अलावा पटना और रांची में भी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। स्ट्रिंगरशिप के लिए इचेछुक
positivstringer@gmail.com पर भेज सकते हैं।
हमार के चैनल हेड उदय चंद्रा ने बताया, “जो भी बहाली होगी वह टेस्ट के आधार पर होगी. किसी सिफारिश को तरजीह नहीं दी जाएगी.'' उन्होंने कहा कि- ''पिछले कुछ दिनों के उथल-पुथल से सबक लेते हुए पोजिटिव मीडिया प्रबंधन ने अब तय कर लिया है कि पूरी तरह से प्रोफेशनल लोगों को ही नौकरी दी जाएगी और ये नियुक्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही होगी.''
इस बीच, हमार टीवी में अब शांति है। हफ्ते भर पहले चैनल से एक साथ संपादकीय और तकनीकी विभाग के 42 लोगों का फाइनल सेटलमेंट किए जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि चैनल में लाइव बुलेटिन प्रभावित होगा। प्रबंधन ने 42 लोगों के हटने के बाद रांची, बनारस और पटना ब्यूरो से डेस्क के कुछ कर्मचारियों को बुला लिया था और इन लोगों ने आकर दूसरे ही दिन मोर्चा संभाल लिया। चैनल हड उदय चंद्रा दूसरे दिन तड़के 6 बजे न्यूजरुम पहुंच गए और रनडाउन संभाला। दिल्ली के सारे रिपोर्टर भी डेस्क के काम में जुट गए और रोज की तरह सात बजते-बजते 'हमार सवेरा' का नया बुलेटिन तैयार था।प्रबंधन का कहना है कि जिन कर्मचारियों ने इस घड़ी में चैनल का साथ दिया है उन्हें उनका ईनाम मिलेगा। चैनड हेड उदय चंद्रा के मुताबिक जल्द ही हम नये कलेवर और नये तेवर के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग भी चैनल से चले गए जो वाकई प्रतिभाशाली थे और उनके जाने पर हम लोगों को अफसोस है। पॉजिटिव मीडिया ग्रुप (जिसके तहत हमार टीवी और फोकस टीवी आते हैं) का मैनेजमेंट चैनल में पूरी तरह से प्रोफेशनलिज्म बहाल करने का मन बना चुका है। इसके लिए कई जरूरी फैसले लिए गए हैं। चैनल में मार्केंटिग और डिस्ट्रिब्यूशन की टीम ज्वाइन कर चुकी है। अब आउटपुट और इनपुट को दुरुस्त करने की पहल शुरू हुई है।
अपना आवेदन भेज सकते हैं। क्षेत्रीय उम्मीदवारों की परेशानियों को देखते हुए नोएडा के अलावा पटना और रांची में भी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। स्ट्रिंगरशिप के लिए इचेछुक
positivstringer@gmail.com पर भेज सकते हैं।
हमार के चैनल हेड उदय चंद्रा ने बताया, “जो भी बहाली होगी वह टेस्ट के आधार पर होगी. किसी सिफारिश को तरजीह नहीं दी जाएगी.'' उन्होंने कहा कि- ''पिछले कुछ दिनों के उथल-पुथल से सबक लेते हुए पोजिटिव मीडिया प्रबंधन ने अब तय कर लिया है कि पूरी तरह से प्रोफेशनल लोगों को ही नौकरी दी जाएगी और ये नियुक्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ही होगी.''
इस बीच, हमार टीवी में अब शांति है। हफ्ते भर पहले चैनल से एक साथ संपादकीय और तकनीकी विभाग के 42 लोगों का फाइनल सेटलमेंट किए जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि चैनल में लाइव बुलेटिन प्रभावित होगा। प्रबंधन ने 42 लोगों के हटने के बाद रांची, बनारस और पटना ब्यूरो से डेस्क के कुछ कर्मचारियों को बुला लिया था और इन लोगों ने आकर दूसरे ही दिन मोर्चा संभाल लिया। चैनल हड उदय चंद्रा दूसरे दिन तड़के 6 बजे न्यूजरुम पहुंच गए और रनडाउन संभाला। दिल्ली के सारे रिपोर्टर भी डेस्क के काम में जुट गए और रोज की तरह सात बजते-बजते 'हमार सवेरा' का नया बुलेटिन तैयार था।प्रबंधन का कहना है कि जिन कर्मचारियों ने इस घड़ी में चैनल का साथ दिया है उन्हें उनका ईनाम मिलेगा। चैनड हेड उदय चंद्रा के मुताबिक जल्द ही हम नये कलेवर और नये तेवर के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग भी चैनल से चले गए जो वाकई प्रतिभाशाली थे और उनके जाने पर हम लोगों को अफसोस है। पॉजिटिव मीडिया ग्रुप (जिसके तहत हमार टीवी और फोकस टीवी आते हैं) का मैनेजमेंट चैनल में पूरी तरह से प्रोफेशनलिज्म बहाल करने का मन बना चुका है। इसके लिए कई जरूरी फैसले लिए गए हैं। चैनल में मार्केंटिग और डिस्ट्रिब्यूशन की टीम ज्वाइन कर चुकी है। अब आउटपुट और इनपुट को दुरुस्त करने की पहल शुरू हुई है।
आभार - भडास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment