Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

उत्तराधिकारी बनना चाहती थी साध्वी चिदर्पिता

साध्वी चिदर्पिता रानियो की तरह रहती थी फिर  अचानक स्वामी से  कैसे बगाबत पर  उतर आयी |  आखिर कौन से जंगल की बूटी वी पी गौतम ने सुघा दी, जो साध्वी चिदर्पिता ने लट्टू होकर शादी कर ली ? वी पी गौतम कही  खुद सफलता पाने के लिए  साध्वी चिदर्पिता को सीढ़ी  तो नहीं  बना रहे है |

 सुना जाता है वी पी गौतम का पत्रकारिता का करियर बहुत अच्छा नहीं चल रहा था | अचानक फेस बुक पर  साध्वी चिदर्पिता मिल जाती है | हकीकत में स्वामी पर साध्वी का एक पत्नी की तरह पूरा कमांड था। 

स्वामी जी वही करते थे जो साध्वी चाहती थीं। यहाँ तक स्वामी के मिलने वाले लोग साध्वी  की बजह से दूर होने लगे थे |  साध्वी  उनके ही लोगो से दूर करती जा रही थी , हर दिन सन्यास लेने का जोर डालती ताकि वह पूरे  आश्रम और अरबो की संपत्ति की उत्तराधिकारी बन सके |  साध्वी चिदर्पिता की गिनती पहले  नंबर की जाती थी | 

साध्वी ने अपने ब्लॉग पर कहा था कि वह मन ही मन में स्वामी को अपना पति मान चुकी थी। फिर स्वामी से  ऐसा सलूक क्यों ? साध्वी का डंका पूरे आश्रम में बजता था ।  साध्वी की  कहानी में कही न कही संपत्ति - पैसो का पेच है |  सूत्रों के अनुसार साध्वी को पैसा   स्वामी   पहले ही दे चुका है |   क्या इसका लेखक  वी पी गौतम तो नहीं है | जो  मीडिया की मदद से अलख जगाना चाहता है |  स्वामी ने अमर उजाला को कहा था यह लोग  पैसे की माग कर रहे है | 

 स्वामी चिन्मयानंद   पर साध्वी चिदर्पिता अपना तनमन कुर्वान कर चुकी थी |  चिदर्पिता ने स्वामी  पर जो आरोप लगाये वह सही भी हो सकते है मगर साध्वी चिदर्पिता की मर्जी के बिना स्वामी  इज्जत से नहीं खेल सकता था  | साध्वी को बच्चा -बच्चा जनता था ,यहाँ तक फिल्म स्टार राजपाल यादव उसके पैर छूता था | आखिर क्या हुआ यह  तो आने वाला वक़्त ही बता सकता है अभी पिक्चर तो बाकी है मेरे दोस्त ? 

लेखक सुशील गंगवार साक्षात्कार.कॉम , साक्षात्कार टीवी .कॉम , साक्षात्कार .ओर्ग के संपादक है पिछले ११ वर्षो से प्रिंट मीडिया , वेब मीडिया , इलेक्ट्रोनिक मीडिया के काम कर रहे है अगर आपके पास खबर  है तो हमें भेजे या  फ़ोन करे -  09167618866

No comments:

Post a Comment

Famous Post