आज इन्सान की मानसिकता बदल चुकी है . वह किसी भी रस्ते से पैसा कमाना चाहता है. घोटालो और पैसो का बण्डल रखकर चैन की नीद सोता है . देश में कितना बड़ा घोटाला क्यों न हो , उसे कुछ दिन बाद विराम लगा देते है क्यों कि इसमे कितने बड़े लोग के नाम जुड़े होते है । हाई प्रोफाइल महिला दलाल नीरा राडिया की दलाली से चर्चा में आये दूरसंचार मंत्री राजा का बाजा हर जगह बज रहा है . हमारी सरकार बचाने पर तुली है। मीडिया महारथी HT के सलाहाकार वीर संघवी NDTV की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त का नाम नीरा राडिया और राजा से जोड़ा जा रहा है है . सूत्र कहते है .इस दलाली में वीर संघवी - Bharkha बुरी तरह फस गए है . ये दोनों परम मित्र है . यह बात लोगो के गले नहीं उतर रही है कि दलाली में इतने बड़े पत्रकारों के नाम कैसे हो सकते है . दौलत की अंधी चमक ने इन लोगो की आखो पर पर्दा डाल दिया है पत्रकारिता की आड़ में मोटी कमाई करने वाले बड़े पत्रकार आयकर विभाग और सी बी आई की नजरो में चुभने लगे है . नीरा राडिया दलाली का काम अपनी कंपनी टेलीकॉम, एविएशन, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर के फायदे के लिए करती है . नीरा राडिया दूसरे लोगो का प्रयोग अच्छी तरीके से करना जानती है . इसी बजह से नामचीन पत्रकारों को भी मोहरा बना लिया है . इसके बदले नीरा पूरी कीमत चुकाती है . नीरा अपनी गिरप्तारी से बचने के लिए पहले ही भाग चुकी है । घोटालो का पुलंदा राजा, वीर और बरखा के सर पर दिया है । तफ्तीश क्या रुख लेगी यह तो आने वाला कल ही बताएगा।
सक्षाकर.कॉम - सुशील गंगवार
No comments:
Post a Comment