Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

१५००० मौत का जिम्मेदार ?

सुशील गंगवार
15000 मौते ,एक लाख से ज्यादा विकलांग और २५ साल बाद फिर भी मेरा भारत महान । भोपाल गैस कांड की त्रासदी पूरे भोपाल वासिओ ने झेली । रात छोटा बच्चा अपनी माँ के आचल से चिपक कर सोया था । दाल भात खाते समय अपनी तुतलाती आवाज में बोला , माँ कल मै पिंकी के घर जाउगा । वह नहीं जनता था कि उसकी जिन्दगी की आखरी रात होगी । मुजरिम एंडरसन मौत का तीखा जहर यूनियन कार्बाइड देकर देश को दलालों की मदद से देश छोड़ चुका था। उसके सहयोग करने में भोपाळ सरकार थी । अगर यह हादसा अमेरिका में होता तो क्या ऐसा मुजरिम देश छोड़कर भाग सकता था। एंडरसन गिरप्तार किया गया तो उसे गेस्ट हाउस में रखा गया । एक मुजरिम को सलाखों के पीछे होना चाहिए था बह गेस्ट हाउस में आराम की नीद सो रहा था । उसे नीद की गोली भोपाल सरकार ने दी थी । क्या यह लोग मुजरिम नहीं ,जो एक मुजरिम का साथ दे रहे थे । भारत में घोटालो की कहानी अक्सर सामने आती रहती है । भोपाल गैस त्रासदी की आड़ में पैसो का लेनदेन नहीं हुआ होगा ? जरा दिमाग पर जोर डालने वाली बात है ।

No comments:

Post a Comment

Famous Post