दैनिक भास्कर ग्रुप की पत्रिका ‘अहा जिंदगी’ का नया संपादक आलोक श्रीवास्तव को बनाया गया है। गौरतलब है कि ‘अहा जिंदगी’ के पूर्व संपादक यशवंत व्यास के अमर उजाला से जुड़ने के बाद यह पद रिक्त था। यशवंत व्यास अमर उजाला के साथ बतौर एग्जीक्यूटिव एडिटर जुड़ गये। आलोक श्रीवास्तव पिछले 20 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। इससे पहले वो नवभारत टाइम्स मुंबई के साथ काम कर रहे थे। अपनी नई पारी के बारे में समाचार4मीडिया से बात करते हुए आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ‘अहा जिंदगी’ एक प्रतिष्ठित पत्रिका है। यहां पर काम करना मेरे लिए एक बेहतर अवसर है। इस मैगजीन का अच्छा पाठक वर्ग है। पत्रिका में होने वाले बदलावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस पत्रिका को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।
हमारी पहली कोशिश होगी कि इसकी पहुंच और ज्यादा विस्तार दिया जाए। आलोक श्रीवास्तव ने 1990 से 1996 तक धर्मयुग पत्रिका के साथ काम किया। उसके बाद वे नवभारत टाइम्स के साथ जुड़ गये। उन्होंने कई कविता संग्रह भी लिखे हैं जिनमें से ‘जब भी वसंत के फूल खिलेंगे’ , ‘वेरा’ और ‘यह धरती हमारा ही स्वप्न है’ मुख्य हैं। आलोक श्रीवास्तव ने कथादेश में आठ साल तक अखबारनामा नाम से कॉलम भी लिखा जिसे बाद में किताब का रूप दे दिया गया।
साभार - समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment