हिंदुस्तान, पटना को एक और झटका लगा है. खबर है कि हिंदुस्तान में मैनेजर ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत अरविंद युनूस ने इस्तीफा दे दिया है. अरविंद हिन्दुस्तान की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. वे प्रशासन का भी काम देखने के साथ-साथ वाइस प्रेसीडेंड कार्यालय का भी काम संभाल रहे थे. अरविंद को वाइस प्रेसीडेंट वाईसी अग्रवाल का नजदीकी माना जाता था.
वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि वे पटना कार्यालय में चल रहे क्रिया कलापों से नाराज थे, इसलिए इस्तीफा दे दिया. अरविंद के इस्तीफा देने के बाद अब सारी जिम्मेदारी नम्रता पर आ गया है. इस संदर्भ में जब अरविंद युनूस से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल पिक नहीं किया. जिससे उनके इस्तीफा देने के असली कारणों को नहीं जाना जा सका.
Sabhar;- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment