Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

मिस इंगलैंड बनने के लिए इस युवक ने करवाया सेक्‍स चेंज




Source: DAINIK BHASKAR
लोग शोहरत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं यह कर दिखाया है इंगलैंड के इस जैक ग्रीन ने।  

जैक ग्रीन को शुरू से ही लडकी बनने की चाहत थी। वह बचपन से ही मिस इंगलैंड बनना चाहता था।

लेकिन उसकी मजबूरी थी कि वह लड़का था। बचपन में  वह लडकियों की पोशाक पहनकर खुद को मिरर में घंटों देखता रहता था ।

जब बड़ा हुआ तो उस पर मिस इंगलैंड बनने का जूनून इस कदर सवार था कि उसने इस कुंठा में 4 बार आत्महत्या करने की कोशिश की।  

 युवक मिस इंगलैंड ने बनने के लिए खुद को सेक्स चेंज करा लिया और लडके से लडकी बन गया। इसमें युवक के पेरेंट्स भी उसका साथ दे रहे हैं।

जैक का कहना है कि उसे हमेशा से लगता था कि लडके के शरीर मे कैद एक लडकी है। अब जैक सेक्स चेज कराने वाला  सबसे कम उम्र का युवा  बन गया है।
जैकी मिस इंगलैंड में जगह बनाने के लिए ऑनलाइन कम्पीटिशन में भी भाग ले रही है। साथ ही वह अपने गूमिंग पर पूरा ध्‍यान दे रही हैं।
Source: DAINIK BHASKAR

No comments:

Post a Comment

Famous Post