एकता कपूर सबसे युवा कारोबारी : वाशिंगटन। प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की ओर से जारी एशिया की सर्वाधिक शक्तिशाली 50 कारोबारी महिलाओं की सूची में नौ भारतीय महिलाओं ने जगह बनाई है। सूची में शामिल महिलाएं दिशा बदलने वाली साबित होने के साथ ही अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं को भी प्रेरित किया है। सूची में शामिल नौ भारतीय महिलाओं में ब्रिटानिया उद्योग की प्रबंध निदेशक विनीता बाली, एचटी मीडिया की अध्यक्ष एवं सम्पादकीय निदेशक शोभना भरतिया, आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोचर और बॉयोकॉन की संस्थापक किरण मजमूदार-शॉ शामिल हैं।
इनके अलावा कारोबारी महिलाओं की सूची में फिल्म निर्माता एकता कपूर, एजेडबी एंड पार्टनर्स की संस्थापक जिया मोदी, एक्सिस बैंक की सीईओ एवं एमडी शिखा शर्मा और ट्रैक्टर्स एंड फर्म इक्विपमेंट की अध्यक्ष मल्लिका श्रीनिवास शामिल हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, "सूची में शामिल महिला कारोबारियों में एकता कपूर (36) सबसे युवा हैं जिन्होंने बतौर टीवी एवं मूवी निर्माता बॉलीवुड में अपना डंका बजाया है।" पत्रिका के मुताबिक, "बहुआयामी इन 50 महिलाओं ने अपने क्षेत्र में न केवल बड़ा बदलाव लाया है बल्कि इन्होंने अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं को भी प्रेरित और उन्हें सशक्त बनाया है।" (एजेंसी)
No comments:
Post a Comment