प्रबंधन ने कहा- निकाल बाहर किया : कर्मचारी बोले- खुद दिया सामूहिक इस्तीफा : हमार टीवी से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रबंधन ने दावा किया है कि उसने करीब 35 मीडियाकर्मियों को एक साथ कार्यमुक्त कर दिया है. उधर, मीडियाकर्मियों का कहना है कि तय वक्त पर सेलरी न मिलने के कारण फाइनल हिसाब-किताब के लिए सभी कर्मियों ने मिलकर खुद इस्तीफा दिया है. प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नए ग्रुप सीईओ के रूप में संजीव अरोड़ा के ज्वाइन करने के बाद सभी चैनलों के स्टाफ, कार्य दायित्व, अनुभव, दस्तावेज आदि की गहन छानबीन शुरू की गई. यह काम पिछले डेढ़ महीने से चल रहा था. इसमें पाया गया कि हमार में कई ऐसे लोग हैं जो किन्ही न किन्ही मापदंडों पर अनफिट हैं. कइयों का कभी टीवी का अनुभव ही नहीं रहा तो कुछ लोग जो शिक्षा-दीक्षा और अनुभव बताकर आए थे उसके दस्तावेज नहीं दे पाए हैं. कार्य संपादन और अनुशासन के पैमाने पर भी लोगों की जांच की गई. इसके बाद करीब 35 लोगों का फाइनल चेक देकर कार्यमुक्त कर दिया गया है.
ग्रुप सीईओ संजीव अरोड़ा का कहना है कि चूंकि कंपनी अपनी तरफ से सबको कार्यमुक्त कर रही है इसलिए सबका फाइनल सेटलमेंट किया जा रहा है। सभी को चेक दिया जा रहा है. संजीव के मुताबिक जल्द ही ग्रुप संक्रमण काल से निकल कर नए दौर में प्रवेश करेगा. पुराने दौर से नए दौर में चैनल के प्रवेश करने और प्रोफेशनल माइंडसेट के साथ काम करने वालों को एप्वाइंट करने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इसके नतीजे अच्छे आएंगे. संजीव ने खुद के बारे में बताया कि उन्होंने 9 मार्च को इस ग्रुप को ज्वाइन किया. चैनलों को रास्ते पर लाने के बाद जल्द ही हम लोग कुछ नए चैनल लांच करने में जुटेंगे. संभवतः अगस्त अंत तक फोकस मराठी और फोकस बिजनेस चैनल हम ला देंगे. संजीव ने बताया कि करीब 15 लोगों को मार्केटिंग विभाग में नियुक्त किया गया है और न्यूज सेक्शन के लिए भी प्रोफेशनल माइंडसेट वाले लोगों की तलाश है. संजीव के मुताबिक चेयरमैन मतंग सिंह की मंशा के अनुरूप हम लोग दो नए टीवी चैनल लांच करने के बाद आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि एशिया का पहला महिला चैनल फोकस टीवी और पुरबिया चैनल हमार टीवी जैसे चैनलों का समूह ‘एम थ्री’ अब अपना नाम बदल चुका है. 'एम थ्री मीडिया' अब पॉजिटिव टेलीविजन के नाम से जाना जाने लगा है. यह कदम समूह के सभी चैनलों को रीस्ट्रक्चर करने के लिए उठाया गया है.
उधर, कार्यमुक्त हुए हमार टीवी के कर्मियों से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रबंधन सबका हिसाब करने के लिए मजबूर हुआ है। समय पर सेलरी न मिलने के कारण कर्मचारियों ने दबाव बनाया. जब कहा गया कि सेलरी के लिए इस्तीफा दो तो ज्यादातर लोगों ने अपना नाम लिखा दिया जिसमें महिला एंकर भी शामिल हैं. इनका कहना है कि प्रबंधन ने जब इतनी अधिक संख्या में मीडियाकर्मियों को एक साथ स्ट्राइक करते हुए देखा और फाइनल हिसाब के लिए इस्तीफे के पत्र पर साइन करके एचआर को सौंप दिया तो मजबूरन सभी का हिसाब करना पड़ा. कर्मियों का कहना है कि हमार टीवी के ज्यादातर लोग एकजुट होकर स्ट्राइक पर चले गए थे और इस्तीफे के पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रबंधन से हिसाब करने को कह दिया था। कार्यमुक्त हुए प्रमुख लोगों में से जिनके नाम पता चल पाए हैं, वे इस प्रकार हैं- नवीन पांडेय, नवीन सिंह, पन्ना लाल, मनीष सिंह, भूपेंद्र सिंह, ममता शर्मा, कुबेर सिंह, कमल चौरसिया, धीरज कुमार, आंचल चंदेल, आशा मिश्रा, वंदना कुमारी, अभिमन्यु सिंह, लीना सिंह, कमलेश कुमार, सौरभ सिंह, उज्जवला सिंह, मिथिलेश कुमार, किशन कुमार, अंजनी कुमार सिंह, ममता तिवारी, भास्कर सिंह, रमन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अजय कुमार सिंह, तरुण चावला, अंशुमान, राजन प्रकाश, ओम प्रकाश सिंह आदि.
ग्रुप सीईओ संजीव अरोड़ा का कहना है कि चूंकि कंपनी अपनी तरफ से सबको कार्यमुक्त कर रही है इसलिए सबका फाइनल सेटलमेंट किया जा रहा है। सभी को चेक दिया जा रहा है. संजीव के मुताबिक जल्द ही ग्रुप संक्रमण काल से निकल कर नए दौर में प्रवेश करेगा. पुराने दौर से नए दौर में चैनल के प्रवेश करने और प्रोफेशनल माइंडसेट के साथ काम करने वालों को एप्वाइंट करने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इसके नतीजे अच्छे आएंगे. संजीव ने खुद के बारे में बताया कि उन्होंने 9 मार्च को इस ग्रुप को ज्वाइन किया. चैनलों को रास्ते पर लाने के बाद जल्द ही हम लोग कुछ नए चैनल लांच करने में जुटेंगे. संभवतः अगस्त अंत तक फोकस मराठी और फोकस बिजनेस चैनल हम ला देंगे. संजीव ने बताया कि करीब 15 लोगों को मार्केटिंग विभाग में नियुक्त किया गया है और न्यूज सेक्शन के लिए भी प्रोफेशनल माइंडसेट वाले लोगों की तलाश है. संजीव के मुताबिक चेयरमैन मतंग सिंह की मंशा के अनुरूप हम लोग दो नए टीवी चैनल लांच करने के बाद आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि एशिया का पहला महिला चैनल फोकस टीवी और पुरबिया चैनल हमार टीवी जैसे चैनलों का समूह ‘एम थ्री’ अब अपना नाम बदल चुका है. 'एम थ्री मीडिया' अब पॉजिटिव टेलीविजन के नाम से जाना जाने लगा है. यह कदम समूह के सभी चैनलों को रीस्ट्रक्चर करने के लिए उठाया गया है.
उधर, कार्यमुक्त हुए हमार टीवी के कर्मियों से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रबंधन सबका हिसाब करने के लिए मजबूर हुआ है। समय पर सेलरी न मिलने के कारण कर्मचारियों ने दबाव बनाया. जब कहा गया कि सेलरी के लिए इस्तीफा दो तो ज्यादातर लोगों ने अपना नाम लिखा दिया जिसमें महिला एंकर भी शामिल हैं. इनका कहना है कि प्रबंधन ने जब इतनी अधिक संख्या में मीडियाकर्मियों को एक साथ स्ट्राइक करते हुए देखा और फाइनल हिसाब के लिए इस्तीफे के पत्र पर साइन करके एचआर को सौंप दिया तो मजबूरन सभी का हिसाब करना पड़ा. कर्मियों का कहना है कि हमार टीवी के ज्यादातर लोग एकजुट होकर स्ट्राइक पर चले गए थे और इस्तीफे के पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रबंधन से हिसाब करने को कह दिया था। कार्यमुक्त हुए प्रमुख लोगों में से जिनके नाम पता चल पाए हैं, वे इस प्रकार हैं- नवीन पांडेय, नवीन सिंह, पन्ना लाल, मनीष सिंह, भूपेंद्र सिंह, ममता शर्मा, कुबेर सिंह, कमल चौरसिया, धीरज कुमार, आंचल चंदेल, आशा मिश्रा, वंदना कुमारी, अभिमन्यु सिंह, लीना सिंह, कमलेश कुमार, सौरभ सिंह, उज्जवला सिंह, मिथिलेश कुमार, किशन कुमार, अंजनी कुमार सिंह, ममता तिवारी, भास्कर सिंह, रमन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अजय कुमार सिंह, तरुण चावला, अंशुमान, राजन प्रकाश, ओम प्रकाश सिंह आदि.
आभार - www.bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment