दैनिक जागरण नोएडा में ब्रांड मैनेजर की जिम्मेदारी देख रहे अनिल आर्य ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। अनिल लगभग पिछले 18 सालों से जागरण के साथ जुड़े हुए और इस लंबे कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली।समाचार4मीडिया से बात करते हुए अनिल आर्य ने बताया कि जागरण में मेरा कैरियर विभिन्नताओं से भरा रहा। जागरण 1992 में जब दिल्ली से शुरू हुआ तब से मैं संस्थान से जुड़ा रहा और पहले एडिटोरियल विभाग में जिम्मेदारी संभाली। उसके पहले मैं राष्ट्रीय सहारा, एनबीटी और पंजाब केसरी के लिए स्ट्रिंगर के रूप में काम चुका था। 2002 में जागरण प्रबंधन ने मुझे एडमिन की जिम्मेदारी दी और मेरा नेचर भी चैलेंजिंग काम करने वाला है इसलिए मैं एडमिन में चला आया और फिर ब्रांड में काम करते हुए ब्रांड मैनेजर बना।भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए अनिल ने बताया कि दो-तीन जगह से ऑफर है जिन पर मैं विचार कर रहा हूं, हो सकता है मैं फिर से एडिटोरियल में वापसी करूं।
आभार -समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment