
मशहूर ब्रिटिश इतिहासकार जैड ऐडम्स ने पंद्रह साल के अध्ययन और शोध के बाद “गांधीः नैक्ड ऐंबिशन” नाम से किताब लिखी है । जैड ऐडम्स अपनी इस किताब के जरिये गाँधी जी के सेक्स लाइफ को दर्शाया है। इस किताब की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में मांग बढ़ गई है। राष्ट्रपिता के रिश्तो को सनसनीख़ेज़ बनाने की कोशिश की गई है। गाँधी जी नग्न होकर बाथरूम में महिलाओ के साथ नहाते और उनके साथ सोते भी थे। अगर गाँधी जी नहीं होते तो क्या देश आजाद हो सकता था । आखिर क्यों हम शव्दों की गुलामी ब्रिटिश इतिहासकार जैड ऐडम्स के हाथो झेल रहे है। ऐडम्स के अनुसार कानून की पदाई करने के बाद गाँधी जी छवि एक नेता कम गुरु की थी जो अपने अनुयायियों को आसानी से वशीभूत कर लेते थे । हम यह कह सकते है इस किताब का भारत में बहिस्कार होना चाहिये । ऐसी किताबे जो हमें भड़काए उसे जलाकर राख कर देना ही अच्छा होगा ।
No comments:
Post a Comment