सोशल मीडिया का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है अभी कुछ दिन पहले तक महेश भट्ट ट्विटर के माध्यम से अपनी फिल्मों के लिए हीरो-हीरोइन खोज रहे थे। अब अमिताभ बच्चन भी ट्विटर पर पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन का ब्लॉग बिगबी। बिगअड्डा. कॉम बेहद पसंद किया जा रहा था। अभी तक अमिताभ अपने प्रशंसकों से इसी मंच से रूबरू होते रहे हैं और अपने दुख-सुख बांट रहे थे। ब्लॉग पर प्रशंसकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अमिताभ अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी आ गए हैं। उनके ट्विटर पर आते ही बड़ी संख्या में प्रशंकों ने उनका स्वागत किया। बच्चन टि्वटर पर अपना अकाउंट @SrBachchan नाम से बनाया है। ट्विटर पर आते ही उन्होंने अपने उत्साहपूर्ण अंदाज में पहला ट्वीट अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लिखा, '@juniorbachchan hey baby !! I made it on twitter !!! Yeeaaaaaahhhh !! ... sorry॥ just got carried away .. safe onward flight and love। अमिताभ ने अपने मोबाइल ब्लॉग पोस्ट पर यह घोषणा की, 'यप... आईएम ऑन ट्विटर॥ एंड यू कैन फॉलो मी ऑन.. @srbachchan.. अब आप हमेशा बिग बी के टच में रह सकते हैं। बिग बी के अभी तक 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसके साथ ही अमिताभ ने टीम इंडिया के पब में जाने पर मचे बवाल पर भी हैरानी जताई है। अमिताभ ने कहा है कि वे जवान खिलाड़ी हैं, वे पब नहीं जायेंगे तो क्या होटलों के कमरों में बैठे रहेंगे।
आभार -समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment