चैनल वन ने अपनी लॉन्चिंग का एक साल पूरा कर लिया है। 9 जून 2009 को पॉल न्यूज मीडिया ग्रुप ने अपना न्यूज चैनल ‘चैनल वन’ लांच किया था और चैनल का लक्ष्य है आम आदमी की आवाज बनना। चैनल की पहली वर्षगांठ के मौके पर समाचार4मीडिया से बात करते हुए समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ ने चैनल वन की टीम को बधाई दी। साथ ही बताया कि हमारी टीम ने जोश और जज्बे के साथ काम किया है। हमारा लक्ष्य आम जनता को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। हम जिस तरिके से जनता की आवाज को उठाते हैं उसी तरह हम अब भी आगे बढ़ते रहेंगे। साल भर में हमें दर्शकों का रिसपॉंस भी अच्छा मिला है। चैनल वन आम आवाम की आवाज बनने में कामयाब हुआ है। हम आने वाले साल में इसे और बुलंदियों पर पहुंचाएंगे। वहीं चैनल वन के मैंनेजिंग एडिटर यूसुफ अंसारी ने एक साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए आगे की योजनाओं के बारे में बताया कि हमारा चैनल जिस तरह से जनता के मुद्दों को दिखा रहा है, हम उसी तरह आगे भी जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे। हमने एक साल के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था उस लक्ष्य को पाने में हम सफल हुए हैं।
साभार - समाचार ४ मीडिया.कॉम
No comments:
Post a Comment