
आज तक टीवी के सबसे बड़े खुलासे के बाद समझ में नहीं आती है कि दुनिया में लोग हर चीज का सौदा कर सकते है। आज तक के स्टिंग में दिखाया गया किस तरीके से एक पुणे का मंदिर बच्चो को बेच रहा है । वह छोटे बच्चो का अपहरण करके बच्चो को विदेश में बेच देता है। एक माँ की गोद उजाड़ कर दूसरी माँ की गोद आवाद करने का ये गोरखधंदा पिछले १० से चल रहा है । गोद देने से पहले कितने बच्चो को क़ानूनी रूप से लिखित भी नहीं किया गया , एक बाप के ४ बच्चे इस संस्था ने बच्चो को education के नाम पर मंदिर ले आया और सबको विदेश भेज दिया । एक माँ ने स्वीकार किया की बच्चे गोद लेने लिए ५००००० रूपये दिए है । सीधे सीधे बच्चो का धंधा चल रहा है । जो बच्चे रोड पर भीख मागते है और अचानक गायब हो जाते है, कही गोद माफिया तो सक्रिय तो नहीं ?
No comments:
Post a Comment