आईपीएल के निलम्बित कमिश्नर ललित मोदी पर बोर्ड की आज हो रही बैठक में जहां अंतिम फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, मोदी की मुश्किलें और बढ़ सकती है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक में आईपीएल से मोदी की विदाई पर सर्वसम्मति पर अंतिम मोहर लग सकती है। वहीं, बोर्ड मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं का मामला भी दर्ज करवा सकता है। बोर्ड मोदी के खिलाफ 1200 करोड़ की धांधली करने के आरोप लगा सकता है। इतना ही नहीं बोर्ड मोदी के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करवा सकता है।गौरतलब है कि मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड की स्पेशल जनरल बॉडी की बैठक चल रही है। इसमें 30 सदस्य भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग में श्रीनिवासन द्वारा मोदी को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के जवाबों को भी आगे की कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति को सौंपने पर भी विचार होगा। यह मामला एसजीएम की बैठक के एजेंडा में तीसरे और अंतिम स्थान पर रखा गया है।इस बैठक में मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुशासन समिति का पुनर्गठन भी किया जाएगा, क्योंकि उसके सदस्य रहे बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आईपीएल के निलंबित प्रमुख की गुजारिश पर खुद को समिति से अलग कर लिया था।वहीं, दूसरी ओर खबर है कि इन आरोपों से बेखबर मोदी इन दिनों साउथ अफ्रीका में फीफा विश्वकप के मैचों का आनंद ले रहे हैं।हटाने के लिए तीन-चौथाई समर्थन जरूरीबीसीसीआई के संविधान के मुताबिक किसी क्रिकेट प्रशासक सदस्य को निष्कासित करने के लिए खासतौर पर बुलाई जाने वाली एसजीएम में अंतिम फैसले के लिए तीन चौथाई सदस्यों का समर्थन हासिल करना जरूरी है। मोदी के जाने-पहचाने समर्थकों के इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के मद्देनजर एसजीएम में निलंबित आईपीएल आयुक्त के चंद समर्थक ही जुटने की संभावना है।
Sabhaar- www. todays24.com
No comments:
Post a Comment