अनिल अंबानी की गैस कंपनी आएनआरएल और रिलायंस पावर के विलय को मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक आरएनआरएल के बोर्ड ने कंपनी के रिलायंस पावर में विलय पर अपनी सहमति दे दी। दोनों कंपनियां अनिल अंबानी की है।इस समझौते के बाद आरएनआरएल के चार के शेयर के बदले रिलायंस पावर एक शेयर देगी। बड़े भाई मुकेश अंबानी के गैस से बिजली बनाने के कारोबार में न उतरने के बाद यह फैसला सामने आया है।इस बीच दोनों कंपनियों के विलय से रिलायंस पावर के शेयरधारकों की संख्या बढ़कर 60 लाख हो गई है। उल्लेखनीय है कि केजी बेसिन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों भाईयों को बातचीत के जरिए मामला सुलझाने का फैसला देने के बाद से ही अंबानी भाईयों के बीच की दूरियां कम होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद से ही अनिल अंबानी की दोनों कंपनियों के विलय की बात भी सामने आ रही थी।
Sabhaar - www.todays24.com
No comments:
Post a Comment