Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

घाटी में शव मिलने के बाद तनाव

श्रीनगर, 26 जुलाई 2010 (एजेंसी) । जम्मू कश्मीर में हिरासत में एक संदिग्ध उग्रवादी की मौत और एक लापता युवक का शव मिलने के बाद श्रीनगर और बारामुला जिलों के कुछ हिस्सों में लोगों की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।अलगाववादियों ने फिर से बंद का आह्वान किया है जिससे घाटी में जनजीवन प्रभावित हो गया है। घाटी में कल हालात शांत थे। लेकिन रफियाबाद में एक संदिग्ध उग्रवादी की कथित हिरासत में मौत होने तथा चार दिन से लापता फारूक अहमद भट का शव मिलने के बाद मध्य श्रीनगर के बटमालू जिले में और बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके में विरोध प्रदर्शन होने लगे। चार दिन से लापता भट का शव कल शाम एक नहर से बरामद किया गया।पुलिस का कहना है कि भट डूब गया था। लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उसे सुरक्षा बलों ने उठाया था और प्रताड़ित किए जाने की वजह से उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसका शव नहर में फेंक दिया गया।पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया है। रफियाबाद सहित घाटी के अधिकतर हिस्सों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। रफियाबाद में पुलिस की कथित हिरासत में एक संदिग्ध उग्रवादी की मौत को लेकर कुछ हिंसक घटनाएं हुईं।बारामुला जिला प्रशासन ने हिरासत में मौत के मामले की मजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं। तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है।फिदरपोरा निवासी तारिक अहमद दार को पुलिस ने उग्रवादी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर 17 जुलाई को अब्दुल मजीद लोन नामक व्यक्ति की हत्या का प्रयास करने का आरोप है।पुलिस का दावा है कि तारिक ने हिरासत में रहते हुए आत्महत्या कर ली। अलगाववादियों के बंद के आह्वान की वजह से शेष घाटी में जनजीवन प्रभावित है। दुकानें और शिक्षण संस्थाएं बंद हैं तथा सड़कें सुनसान हैं।पिछले सप्ताह अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ था।पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के मैसूमा, क्रालखुद, परिमपोरा और बटमालू सहित पुराने शहर के अधिकतर इलाकों में ऐहतियात के तौर पर लोगों की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Famous Post