जागो भारत जागो’ पुस्तक का होगा विमोचन : पत्रकारों के हितार्थ, साहित्य एवं संस्कृति तथा समाजसेवा को समर्पित जनजागरण मीडिया मंच द्वारा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में 20 नवम्बर शनिवार को अपरान्ह 3 बजे एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में खासकर उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर आये दिन हो रहे जानलेवा हमलों व उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर ''बाजार, सत्ता व पत्रकारिता : खतरे और उम्मीद'' विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया है.
साथ ही जनजागरण मीडिया मंच के महासचिव व 'रेड फाइल' पाक्षिक पत्रिका के सम्पादक रिजवान चंचल द्वारा सम्पादित जन जागरण से संदर्भित ‘जागो भारत जागो’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जाना है। राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रेस सूचना ब्यूरो भारत सरकार के पूर्व निदेशक के.डी. द्विवेद, भारत के चर्चित न्यूज पोर्टल भड़ास4मीडिया के सम्पादक यशवन्त सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार हरिपाल सिंह, डेली न्यूज एक्टिविष्ट के स्थानीय सम्पादक अरविन्द चतुर्वेदी, साहित्यकार एवं पुलिस अधीक्षक डा. वी.पी. अशोक, वरिष्ठ पत्रकार अजय विक्रम सिंह सहित वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश श्रीवास्तव, नासिर जैदी भी मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता जाने-माने साहित्यकार और पूर्व न्यायाधीश आरके निगम करेंगे.
साथ ही जनजागरण मीडिया मंच के महासचिव व 'रेड फाइल' पाक्षिक पत्रिका के सम्पादक रिजवान चंचल द्वारा सम्पादित जन जागरण से संदर्भित ‘जागो भारत जागो’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जाना है। राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रेस सूचना ब्यूरो भारत सरकार के पूर्व निदेशक के.डी. द्विवेद, भारत के चर्चित न्यूज पोर्टल भड़ास4मीडिया के सम्पादक यशवन्त सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार हरिपाल सिंह, डेली न्यूज एक्टिविष्ट के स्थानीय सम्पादक अरविन्द चतुर्वेदी, साहित्यकार एवं पुलिस अधीक्षक डा. वी.पी. अशोक, वरिष्ठ पत्रकार अजय विक्रम सिंह सहित वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश श्रीवास्तव, नासिर जैदी भी मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता जाने-माने साहित्यकार और पूर्व न्यायाधीश आरके निगम करेंगे.
Thanks: bhadas 4 media.com
No comments:
Post a Comment