फिल्म तनु वेड्स मनु के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है यह फिल्म पूरी कमजोर पटकथा पर आधारित है । माधवन का रोल बहुत अच्छा नहीं है । अगर फिल्म में कंगना नहीं होती तो फिल्म ढेर हो गयी होती । माधवन ने पूरी फिल्म में अपनी मुस्कराहट के साथ बहुत कुछ कहने की कोशिश की है । परन्तु वह कामयाब नहीं हो सके । जिमी का रोल ठीक ठीक है उसे भी कुछ जायदा करने का मौका नहीं मिला है । फिल्म की गति इंटरवल के बाद धीमी हो जाती है हम कह सकते है फिल्म कमजोर है बाकी तो ऊपर वाला मालिक है ।
बॉलीवुड ख़बर.कॉम
बॉलीवुड ख़बर.कॉम
No comments:
Post a Comment