Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

टोटल टीवी प्रसारण रोके जाने के खिलाफ खाप पंचायत सड़क पर


अपने अजीबो-गरीब फैसलों के लिए चर्चा में रहने वाली खाप पंचायतें इस बार टोटल टीवी के लिए अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रही हैं. हरियाणा में सरकार द्वारा टोटल टीवी का प्रसारण रोके जाने के दबंगतापूर्ण रवैया के खिलाफ महम चौबीसी अठगामा पंचायत आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयार हो चुकी है. पंचायत ने ऐलान किया है कि सरकार अगर टोटल टीवी का प्रसारण रोकने को लेकर अपना हस्‍तक्षेप वापस नहीं लेती है तो वे संघर्ष करने को मजबूर होगी.
पंचायत का कहना है कि सरकार अपनी ताकत का गलत इस्‍तेमाल कर रही है. मीडिया को लोकतंत्र का चौथा खंभा माना जाता है और सरकार अपने ही एक पाए का गला घोंटने का काम कर रही है. इस महापंचायत में जुटी भारी भीड़ ने एक स्‍वर से ऐलान किया कि वे चैनल के सच की आवाज को दबाने नहीं देंगे. इसके लिए चाहे हमें सड़कों पर संघर्ष करना पड़े या अन्‍य कोई आंदोलन चलाना पड़े. पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा ने कहा कि सरकार की तानाशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. उन्‍होंने इसके लिए सरकार को 24 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है.
शमशेर खरकड़ा ने कहा कि यदि इन चौबीस घंटों में सरकार अपना दबंगईपूर्ण रवैया वापस नहीं लेती है तो पंचायत सड़कों पर उतर जाएगा और सरकार आन्‍दोलन झेलने को तैयार रहे. उन्‍होंने कहा कि यह तो आम आदमी के आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है. महम खाप पंचायत के प्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि टोटल टीवी का प्रसारण रोकना लोकतंत्र के लिए घातक है. यह लोकतंत्र पर सीधे हमले जैसा है, जिसने भी यह कार्य किया है वह अलोकतांत्रिक है. मीडिया की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. यह निंदनीय है.
Sabhar:-Bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post