Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

आज 'बिग बॉस' में जाएंगे अग्निवेश: भगत सिंह सेना ने कहा राष्ट्रद्रोही, निर्माता को दी धमकी


मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण में आर्यसमाजी सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की आज वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। लेकिन स्वामी अग्निवेश के बिग बॉस के घर में जाने के फैसले को लेकर विवाद खड़ा होने की आशंका बढ़ गई है।

कश्मीर पर विवादास्पद टिप्पणी के चलते टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर उनके ही चैंबर में हमला करने की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन भगत सिंह क्रांति सेना ने अग्निवेश की तीखी आलोचना करते हुए अपनी वेबसाइट और फेसबुक अकाउंट पर एक चिट्ठी पोस्ट की है (पूरी चिट्ठी पढ़ने के लिए रिलेटेड आर्टिकल की पहली खबर पर क्लिक करें) 
इस चिट्ठी में अग्निवेश के लिए अपमानजनक बातें कही गई हैं। सेना के अध्यक्ष तजिंदर पाल सिंह बग्गा की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में स्वामी अग्निवेश को पाकिस्तान का दलाल और राष्ट्रद्रोही तक कह डाला गया है। 

बग्गा ने बिग बॉस के निर्माताओं को धमकी भरे अंदाज में लिखा है, 'अगर अग्निवेश ने बिग बॉस के घर में कोई ऐसा बयान दिया जिसमें राष्ट्रद्रोह, भारतीय सेना की आलोचना, अलगाववादियों का समर्थन होगा तो यह न सिर्फ बिग बॉस के घर के लिए अच्छा नहीं होगा बल्कि आपके घर की सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होगा। उम्मीद है कि आप हमारी बातों को गंभीरता से लेंगे, नहीं तो समझाने के लिए आपके घर आना पडे़गा।' 

चूंकि बिग बॉस के घर में किसी भी मुद्दे पर बात करने की आज़ादी है, इसलिए बकौल अग्निवेश वह टीम अन्ना में मतभेद और आंदोलन में पारदर्शिता की कमी को लेकर अपने विचार रखने की तैयारी में हैं। अग्निवेश का दावा है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने किसी तरह की डील नहीं की है। अग्निवेश को उम्मीद है कि वह लंबे समय तक शो का हिस्सा बने रहेंगे।

अग्निवेश का कहना है, 'बिग बॉस में हिस्सा लेना अपने आप में चुनौती है। यह मध्य वर्ग तक पहुंचने की कोशिश है ताकि मैं इस वर्ग को यह बता सकूं कि मेरा क्या स्टैंड है।' 72 साल के अग्निवेश का यह भी कहना है कि उन्हें शो के बारे में ज़्यादा पता नहीं है।  अग्निवेश के मुताबिक, 'मैंने बिग बॉस ज़्यादा नहीं देखा है, लेकिन जो थोड़ा बहुत देखा है उससे पता चलता है कि लोग इस कार्यक्रम में झगड़ा करते हैं।'

बिग बॉस के घर में अग्निवेश को ध्यान और योग के लिए इस शो के दौरान समय दिया जाएगा। कार्यक्रम के निर्माताओं के मुताबिक स्वामी जी के लिए बिग बॉस के अंदर कोई विशेष प्रबंध नहीं किए गए हैं। लेकिन उन्हें साप्ताहिक और घर के रोजमर्रा के कामों से अलग रखा जा सकता है। स्वामी अग्निवेश को सभी के साथ बेडरूम, बाथरूम और लिविंग रूम शेयर करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन-5 की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी। बिग बॉस के घर में शुरुआत में 12 महिलाएं, एक किन्नर (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी) और एक पुरुष (अभिनेता शक्ति कपूर) की इंट्री हुई थी। मगर बाद में निहिता विस्वास, सोनिका कालीरामन, गुलाबो सपेरा, रागेश्वरी लुम्बा, शक्ति कपूर और मंदिप बेल्वी बाहर हो गईं और अमर उपाध्याय, सिद्धार्थ भारद्धाज व आकाशदीप सैगर की घर में इंट्री हुई। इसी कड़ी में अब मंगलवार को स्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहे हैं।

Sabhar:- Bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post