वर्ष 1979 से हिन्दी पत्रकारिता और साहित्य सृजन में लगे अमर उजाला के चाइल्ड एडिशन काम्पेक्ट के संपादकीय प्रभारी रहे डा. अशोक प्रियरंजन ने अब पूरी तरह पत्रकारिता को गुडबाय बोल दिया है। अब वह पूरे समय पत्रकारिता के छात्रों को पत्रकारिता के गुर सिखाएंगे। डा. अशोक ने अमर उजाला, मेरठ को वर्ष 1988 में ज्वाइन किया था। उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया। बाद में उन्हें काम्पेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछले दिनों एक खबर को लेकर प्रबंधन से हुई तकरार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
वर्ष 2000 से ब्लाग लेखन शुरू करने वाले डा. प्रियरंजन के छह ब्लाग हैं। हिन्दी और अंग्रेजी विषयों में परास्नातक अशोक ने पीएचडी और पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। अमर उजाला की नौकरी के समय से उन्होंने वर्ष 2005 से मेरठ स्थित चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हिन्दी और पत्रकारिता के छात्रों को पढाना शुरू कर दिया था। अब अमर उजाला से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एक नवंबर को नोएडा स्थित देश के प्रमुख मीडिया संस्थान इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रोफेसर एण्ड एचओडी आफ मास्टर आफ जर्नलिज्म एण्ड मास काम के रूप में ज्वाइन कर लिया है
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment