मुमुक्ष आश्रम (परमार्थ आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष) के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के खिलाफ उनकी शिष्या साध्वी चिदर्पिता ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पूर्व गृह राज्यमंत्री के विरुद्ध शाहजहांपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुमुक्षु आश्रम शाहजहांपुर की प्रबंधक साध्वी चिदर्पिता ने अपने गुरु चिन्मयानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगाये है |
भड़ास ४ मीडिया डाट .कॉम पहले खबर लिखी जा चुकी है स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती अपनी चेलियो से नशे में तेल मालिस करवाता है | साध्वी चिदर्पिता जी स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती काफी करीबी रही है उनके साथ लगातार बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया | जब वह उनके बच्चे की माँ बनने वाली थी तो स्वामी ने चिदर्पिता का दो बार गर्भ पात करवया था |
भाजपा के शासन काल में गृहराज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती आरोपों में घिरते नजर आ रहे | उड़ती खबर है चिदर्पिता राजनीती में आना चाहती है इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ी कर रही है ताकि लोगो की नजर वह आ सके ? चिदर्पिता के अनुसार स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के पास आपराधिक प्रवृति के लोगों का भी आना-जाना है वह खुद आपराधिक प्रवृति के आदमी है | उनके आश्रम हर रोज किसी न किसी का शोषण होता है | आखिर ऐसे ढोगी पाखंडी स्वामी का क्या होगा ये आने वाला कल बताएगा |
सुशिल गंगवार
साक्षात्कार डाट .कॉम
भड़ास ४ मीडिया डाट .कॉम पहले खबर लिखी जा चुकी है स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती अपनी चेलियो से नशे में तेल मालिस करवाता है | साध्वी चिदर्पिता जी स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती काफी करीबी रही है उनके साथ लगातार बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया | जब वह उनके बच्चे की माँ बनने वाली थी तो स्वामी ने चिदर्पिता का दो बार गर्भ पात करवया था |
भाजपा के शासन काल में गृहराज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती आरोपों में घिरते नजर आ रहे | उड़ती खबर है चिदर्पिता राजनीती में आना चाहती है इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ी कर रही है ताकि लोगो की नजर वह आ सके ? चिदर्पिता के अनुसार स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के पास आपराधिक प्रवृति के लोगों का भी आना-जाना है वह खुद आपराधिक प्रवृति के आदमी है | उनके आश्रम हर रोज किसी न किसी का शोषण होता है | आखिर ऐसे ढोगी पाखंडी स्वामी का क्या होगा ये आने वाला कल बताएगा |
सुशिल गंगवार
साक्षात्कार डाट .कॉम
No comments:
Post a Comment