मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और नेटवर्क 18 के संस्थापक राघव बहल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें मीडिया में जबरदस्त योगदान के लिए दिया गया है। एमिटी यूनिवर्सिटी ने राघव बहल को पत्रकारिता और बिजनेस के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए डॉक्ट्रेट ऑफ फिलोस्फी से सम्मानित किया।
यूनिवर्सिटी ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कंटेट में लगातार सुधार करने और उसे बेहतर बनाने की दिशा में राघव बहल के काम की तारीफ की। यही नहीं, अपनी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता के जरिए नेटवर्क 18 को दिशा देने और दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मीडिया कंपनियों में से एक बनाने के लिए उनके योगदान की सराहना की गई। राघव बहल ने नेटवर्क 18 ग्रुप की स्थापना की। ये ग्रुप आज देश के सबसे बड़े नेटवर्क में गिना जाता है। राघव बहल ने भारत-चीन की ग्रोथ की तुलना करते हुए एक किताब भी लिखी है। इस किताब में उन्होंने बताया है कि कैसै चीन के खरगोश और भारत के कछुए में आखिर में जीत भारतीय कछुए की होगी।
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment