Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

क्या डॉन-2 की पब्लिसिटी के लिए शाहरुख ने पटना के लोगों पर चलवाईं लाठियां?


बिहार की राजधानी पटना के पीएनएम मॉल पर लोगों ने जमकर हंगामा किया जिसे रोकने के लिए पुलिस को लोगों पर जमकर लाठियां बरसानी पड़ी। ये हंगामा फिल्मस्टार शाहरुख खान के आने के ऐलान के बावजूद मॉल में ना पहुंचने के कारण बरपा था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शाहरुख का पटना में लोगों को पिटवाना डॉन की पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा था?
दरअसल शाहरूख अपनी आने वाली फिल्म डॉन-2 के प्रमोशन के लिए पटना आने वाले थे। इस इवेंट की पब्लिसिटी करीब महीने भर से चल रही थी और बताया गया था कि शाहरुख पटना के लोगों से बातचीत कर एक ‘डॉन ऑफ द सिटी’ चुनेंगे। इस चक्कर में सैकड़ो की संख्या में लोग मॉल में एकत्र हुए थे। जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं भी शामिल थीं। आयोजकों ने लोगों को जमा तो कर लिया, लेकिन आखिरी मिनट में घोषित किया कि शाहरुख नहीं आएंगे।
उधर पत्रकारों को भेजे गए एसएमएस में एक आयोजक ने लिख डाला कि पटना प्रशासन ने दखलंदाजी कर शाहरुख को आने से रोक दिया है। पटना के एसएसपी आलोक कुमार ने मीडिया दरबार को साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कुमार के मुताबिक उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने खराब मौसम के कारण फिल्म स्टार के चार्टर्ड प्लेन को उतरने की सलाह नहीं दी गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि शाहरुख की सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए थे।
हक़ीकत ये थी कि शाहरुख ने मुंबई से उड़ान ही नहीं भरी थी। सूत्रों का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और कांग्रेस समर्थक शाहरुख ने मौसम के मिज़ाज की बदली बिहार सरकार पर बरसा कर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश कर दी। शाहरुख को पता था कि उनके इस बयान का असर होगा और पटना में भीड़ बेकाबू हो उठी।
Sabhar:- mediadarbar.com
देर शाम अपने ट्विटर पर किए गए ट्वीट में शाहरुख ने लिखा, ”मैं अपनी पहली पटना यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित था, लेकिन ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा कारणो से रोक दिया.. फिर कभी आउंगा।” लेकिन इतने कड़वे अनुभव के बाद बिहार की जनता शायद ही शाहरुख का दोबारा इंतज़ार करेगी, फिल्म को तो आने से पहले ही नकल कह कर नकार दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Famous Post