वीना मालिक ने क्यों लिखवाया अपने बाजू पर आई एस आई ? पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा वीना मालिक बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर चुकी है | आज कल वह कलर टीवी के रेअल्टी शो करने में मस्त है जल्दी ही वीना का रंग कलर टीवी पर देखने को मिलेगा |
वीना मालिक शक के घेरे में घिरती नजर आती है क्या वह भारत की खबरे लीक करके पाकिस्तानी khupia Agency को दे रही है | पाकिस्तान से आने वाले कलाकारों को आसानी से बॉलीवुड स्वीकार लेता है इसका मतलब ये नहीं पाकिस्तान अपनी हसीनाओ का प्रयोग भारत को कमजोर करने में करेगा ?
पाकिस्तान पर आये दिन ऐसे आरोप लगते रहते है पाकिस्तान की पहले से ही भारत में नयी नयी साजिश रचता रहा है | अभी कुछ दिन पहले ही मैच फिक्सिंग में वीना का नाम उभर कर आया था | अभी हाल में पत्रिका ऍफ़ एच एम् में कवर पेज के लिए नंगी तस्वीर से हडकंप मच गया | आखिर क्या है वीना मालिक का राज ? ये सबसे बड़ी सोचने की बात है |
सुशील गंगवार
साक्षात्कार डाट .कॉम
बॉलीवुड खबर .कॉम
No comments:
Post a Comment