न्यूयार्क/रियाद : सउदी अरब के युवराज अल्वालीद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अलसाउद और उनकी निवेश फर्म किंगडम होल्डिंग कंपनी ने मिलकर माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। किंगडम होल्डिंग ने रियाद में जारी बयान में कहा कि कई माह तक चली बातचीत और व्यापक तरीके से छानबीन के बाद यह निवेश किया गया है। अब ट्विटर में किंगडम होल्डिंग की रणनीतिक हिस्सेदारी हो गई है।
अलसाउद ने कहा, ‘ट्विटर में निवेश से हमारी उचित मौके की पहचान की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम उच्च वृद्धि और वैश्विक प्रभाव वाले कारोबार में निवेश करना चाहते हैं।’ ट्विटर की शुरुआत 2006 में हुई थी। यह एक ऐसा संपर्क स्थापित करने का प्लेटफार्म है, जहां दुनिया भर के लोग ‘ट्विट’ या संदेश के जरिए एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। दुनिया भर में सक्रिय रूप से ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ है।
किंगडम होल्डिंग अभी तक मुख्य रूप से बैंकिंग, रीयल एस्टेट, होटल, स्वास्थ्य और मीडिया कंपनियों में निवेश कर रही थी। उसकी दुनिया की कुछ प्रमुख कंपनियों मसलन सिटीग्रुप, एपल, न्यूज कॉर्प और टाइम वार्नर में हिस्सेदारी है। किंगडम होल्डिंग के कार्यकारी निदेशक अहमद हालवानी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि आगामी वषरें में सोशल मीडिया पूरे मीडिया उद्योग की तस्वीर बदल देगा। ट्विटर को इस सकारात्मक रुख से फायदा होगा।’ साभार : एजेंसी
किंगडम होल्डिंग अभी तक मुख्य रूप से बैंकिंग, रीयल एस्टेट, होटल, स्वास्थ्य और मीडिया कंपनियों में निवेश कर रही थी। उसकी दुनिया की कुछ प्रमुख कंपनियों मसलन सिटीग्रुप, एपल, न्यूज कॉर्प और टाइम वार्नर में हिस्सेदारी है। किंगडम होल्डिंग के कार्यकारी निदेशक अहमद हालवानी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि आगामी वषरें में सोशल मीडिया पूरे मीडिया उद्योग की तस्वीर बदल देगा। ट्विटर को इस सकारात्मक रुख से फायदा होगा।’ साभार : एजेंसी
No comments:
Post a Comment