ओबामा वो शख्स हैं जिन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स की ताकत का पता है। राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने इसकी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया। फेसबुक के जरिए उन्होंने युवाओं से वोट मांगे। फेसबुक पर ओबामा से जुड़े हैं करीब 2 करोड़ 40 लाख लोग लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद बराक हुसैन ओबामा को फेसबुक को लेकर कुछ आपत्तियां हैं।
ओबामा इन दिनों अपनी बड़ी होती बेटियों को लेकर काफी परेशान हैं। इसलिए वे नहीं चाहते कि उनकी बेटियां फिलहाल फेसबुक या किसी और सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ें। ओबामा अपनी बेटियों को फेसबुक का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दे रहे।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ओबामा चाहते हैं कि उनकी बेटियां अभी 4 साल और सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल न करें। उन्हें नहीं लगता कि उनके परिवार को अपनी बेहद निजी जानकारियां फेसबुक पर शेयर करनी चाहिए।
ब्रिटिश अखबार मेल ऑनलाइन ने भी दावा किया है कि ओबामा परिवार की निजी जानकारियां ऑनलाइन करना नहीं चाहते। ओबामा की बड़ी बेटी मालिया 13 साल की है। कानूनी तौर पर वो फेसबुक का इस्तेमाल कर सकती है।
उनकी छोटी बेटी साशा 10 साल की है लेकिन अगले 4 साल तक अपनी बेटियों को फेसबुक की इस्तेमाल न करने की हिदायत देने वाले ओबामा की इस पर सफाई है कि हम क्यों ऐसा चाहेंगे कि जो लोग हमें नहीं जानते हमारे निजी मामलों को जानें?
अभी मेरी बेटियों के लिए फेसबुक जरूरी नहीं है। 4 साल बाद मुझे ऐसा लगेगा कि फेसबुक उनके लिए जरूरी है तो मैं इसकी इजाजत दे सकता हूं।
Sabhar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment