वेस्ट बंगाल में वर्द्धवान जिले के सलानपुर चित्तरंजन क्षेत्र के युवा पत्रकार के घर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया. सलानपुर क्षेत्र अवैध कोयला के लिए जगजाहिर है. कोलकाता से प्रकाशित नए हिंदी अख़बार प्रभात वार्ता के चित्तरंजन संवादाता ओम प्रकाश शर्मा हमेशा हार्ड न्यूज़ के लिए जाने जाते हैं. युवा होने के साथ साथ निडर व इमानदार भी हैं. इन दिनों खबर के असर के कारण कोयले की चोरी बंद है.
इससे तंग आकार स्थनीय नेता व पुलिस की कमाई बंद होने से गुस्साए नेताओं व पुलिस के उकसाने से पुरानी जमीनी विवाद की आड़ में बीते दिनों पत्रकार को घर में ना पाकर दीवार तोड़कर हमले का प्रयास किया गया. परन्तु बदमाशों को पत्रकार घर पर नहीं मिले. पत्रकार को घर पर ना पाकर उनके माँ के साथ दुर्व्यहार किया. इसकी सूचना जब सलानपुर पुलिस को दी गई तो पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची. पुलिस इस विवाद को आपसी बताकर पल्ला झाड़ना चाहती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ बदमाश लोग पत्रकार की जमीन को हड़पने की फ़िराक में हैं. कुछ स्थनीय नेता भी बदमाशों का सहयोग कर रहे हैं. इसकी सूचना स्थानीय विधायक को भी दी गई है. पत्रकार ओम प्रकाश शर्मा पत्रकारिता के लिए कोलकाता में पूर्व मूख्य मंत्री बुद्धदेव भटाचार्य के द्वारा सम्मनित किए
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment