ज्योति जी- आईपीएल में दखल के लिए आपको मीडिया सरकार की ओर से शुभकामनाएं। आपने कुछ मामलों में समूची मीडिया इंडस्ट्री के लिए एक नजीर पेश की है। पुरानी बात आगे करेंगे..सबसे ताज़ा खबर- आईपीएल में मुंबई इंडियंस से पी 7 का जुडाव.. क्या योजनायें है आपकी क्रिकेट को लेकर? देखिए क्रिकेट से पहले हम आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि हमने ये कभी नहीं देखा कि बाकी मीडिया प्लेयर्स क्या कर रहें हैं। एक अच्छा न्यूज चैनल लाने और उसे चलाने को लेकर हमारी कुछ योजनाएं है और हम उसी पर काम कर रहें है। अब बातक्रिकेट की। क्रिकेट को लेकर हमारा जुडाव आप सबको पता ही है। ब्रेट ली हमारे ब्रांड एंबैसडर हैं और अब सचिन भी हमारे साथ जुड गए हैं। बस हम अपने दर्शकों के लिए क्रिकेट की खबरों में कुछ अलग और खास पेश कर सकें। यही हमारी ख्वाहिश है। आपको मीडिया का साइलेंट प्लेयर माना जा रहा है जो धीरे धीरे अपनी रफ़्तार पकड रहा है। क्या हैं आपकी भावी योजनायें? देखिए मैं फिर से वही कहूँगा और आप इस आदर्शवादिता भी कह सकते हैं लेकिन सच यही है कि शुरु से ही हमारी एक योजना है और हम हर दशा में उसी दिशा में आगे बढ रहें हैं। हम ये नहीं कहते कि रोज बरोज होने वाली घटनाओं से हम प्रभावित नही होते लेकिन हम उसका असर उतना ही लेते है जितना जरूरी होता है। उसकी वजह से हमारी योजनाओं में कोई असर नहीं पडता। तो क्या आप ये कह रहें है कि आप पर टीआरपी सिस्टम का कोई असर नही पडता? नहीं ये कहना तो ठीक नहीं है। हम भी नम्बर सिस्टम पर गौर करते हैं। उसका विश्लेषण करते हैं लेकिन उसकी वजह से अपनी योजनाओं में तुरत फुरत कोई फेरबदल नही करते। हम न्यूज चैनल लेकर आए थे और न्यूज के ही काँसेप्ट में आगे बढ रहे है। 27 मार्च को पी 7 एक साल पूरा करने जा रहा है और इसी दिन से ही हम चैनल का मेकओवर करने जा रहे हैं। मुंबई के लिए स्पेशल बुलेटिन लाँन्च करने जा रहे है। ये सिर्फ इसलिए बता रहे है कि हमे जो करना है , हम कर रहे है..और आगे भी करते रहेंगे। आपने एक और नया प्रयास किया है समाज सेवा के माध्यम से, हम बात कर रहें है पर्ल्स वेव की...महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने का ख्याल कब और कैसे आया। कहीं ये सिर्फ फिल्मी दुनिया और दूसरे सेलेब्रिटीजको अपने साथ जोडने की कवायद मात्र तो नहीं है? देखिए जब हमने ये न्यूज चैनल शुरु किया था तो इसकी टैग लाइन थी..एक उम्मीद और इसके तहत हमे ऐसी ऐसी स्टोरीज़ मिली कि हमे इसे आगे बढाने का हौसला मिलता गया जिसने आगे चलकर पर्ल्स वेव की शक्ल अख्तियार कर ली। लेकिन हम आपको ये भी बताना चाहेंगे कि ये सिर्फ महिलाओँ के लिए हो ऐसा भी नहीं है। हम स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहें है और ऐसे उद्देश्य को अगर किसी न्यूज चैनल का सपोर्ट मिल जाए तो फिर सोने पर सुहागा वाली हालत हो जाती है। आपको लगता नही है कि एक सफल बिजनेसमैन के लिए समाज सेवा फायदेका सौदा नहीं है? देखिए नफा नुक्सान का अंदाजा हर व्यापारी को होता है लेकिन जब कोई समूह बहुआयामी होता है तो कहीं फायदा और कही नु्क्सान होते हैं और इसी परिधि में उस समूह को अपने लक्ष्यों को हासिल करना होता है। बात बिजनेस की चली है तो हम ये जरुर जानना चाहेंगे कि क्या आपको कभी ऐसे सवालों का सामना करना पडा है जिनमे आपसे पूछा गया हो कि आप बाकी बिजनेस के सपोर्ट के लिए न्यूज बिजनेस में आए हों । ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछले एक साल में कई तथाकथित समूह मीडिया में आए और मीडिया का कबाडा़ करके निकल गए। देखिए मै आपका इशारा समझ गया हूँ। अव्वल तो मुझे कभी ऐसे सवालों का सामना नहीं करना पडा, दूसरा मैं ऐसी चर्चाओं में अपना समय खराब भी नही करता हूँ। हमारा एक उद्देश्य है और हम उसी पर काम कर रहें है। देखिए जब हम इस चैनल को लेकर आए थे...वो भीषण आर्थिक मन्दी का दौर था, लोग काम बन्द कर रहे थे और ऐसे वक्त में हमने काम शुरु किया था ..और तब भी हमारी यही सोच थी कि वो दौर खत्म हो जाएगा और तब ये चैनल भी अपने पैरों पर खडा हो जाएगा। एक साल बाद हम कह सकते है कि दर्शकों के प्यार ने हमे ऐसी मजबूती दी है जिससे हमे और आगे बढने की प्रेरणा मिली है। आखिरी सवाल – क्या आपको लगता है कि अच्छे लुक और प्रजेंटेशन के बावजूद अभी आपका चैनल लोगों के बीच चर्चा का विषय नहीं बन सका है? क्या कमी रह गई पी 7 के टाँक आफ द टाउन बनने में... (हँसते हुए) देखिए अब या तो खुद मै कोई ऐसा काम करूँ जिससे मैं और मेरा चैनल चर्चा में आए या फिर हम अपनी योजनाओं पर प्रतिबद्ध होकर आगे बढते रहें, चर्चा एक ना एक दिन हमे अपने आप मिल जाएगी। हम काबिल न्यूज चैनल चला रहे है, कामयाबी हमे मिल कर रहेगी। ज्योति जी भविष्य की शुभकामनाओ के साथ मीडिया सरकार से बात करने के लिए घन्यवाद। Sabhar:- Mediasarkar.com |
कामयाबी हमें मिल कर रहेगी- ज्योति नारायण
Tags
# ज्योति नारायण
Share This
ज्योति नारायण
Labels:
ज्योति नारायण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Famous Post
-
बॉलीवुड जहा एक तरफ कुआ है दूसरी तरफ खाई | जो इस खेल को पार कर गया, वह बन जाता है फिल्म स्टार या बेकार | बॉलीवुड में काम करने का सपना लेक...
-
यह आश्चर्यजनक तस्वीर इस बात का डरावना सबूत हो सकते हैं कि भूत-पिशाच और हैवानी शक्तियां भी रात में सेक्स करते हैं। डियाने कार्लिस्ले की पोती...
-
मेरे मित्र यशवंत के ' भड़ास ' पर एक पाठक ने पत्र भेज कर ' जागरण ' में ' अश्लील ' फोटो छापने पर ऐतराज़ जताया है...
-
Sunny Leone (born Karen Malhotra ; [ 1 ] May 13, 1981 [ 2 ] ) is an Indo-Canadian pornographic actress , businesswoman and model. ...
-
क्या बात है सन्नी क्या बिग बॉस ५ में घुसी तो उनको अपनी फिल्म मर्डर ३ के लिए महेश भट्ट भी बिग बॉस के घर में जाने के बारे में सोचने लगे | ...
-
क्या बीपी गौतम अपनी पत्नी साध्वी चिदर्पिता का प्रयोग प्रसिद्ध होने के लिए कर रहे है | साध्वी चिदर्पिता से शादी करने से पहले कितने लोग पत...
-
नागपुरी गद्य के सौ साल PUSHKAR MAHTO 2008 में नागपुरी गद्य साहित्य लेखन के सौ साल पूरे हुए। सौ साल की इस साहित्यिक यात्रा में नागपुरी गद्य...
-
साध्वी चिदर्पिता रानियो की तरह रहती थी फिर अचानक स्वामी से कैसे बगाबत पर उतर आयी | आखिर कौन से जंगल की बूटी वी पी गौतम ने सुघा दी, जो सा...
No comments:
Post a Comment