जयपुर. सीबीआई ने बुधवार को लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई की तलाश में उनके जोधपुर स्थित आवास पर छापे मारे। मंगलवार को सीबीआई ने बिश्नोई के आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक सीबीआई के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं आए और न ही उनका पता चला।
इससे पहले सीबीआई ने दो और नोटिस बिश्नोई के आवास पर चस्पा किए थे लेकिन कांग्रेस विधायक के परिजनों ने हर बार नोटिस को फाड़ दिया। शनिवार और सोमवार को भी बिश्नोई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई इन दिनों बैंगलुरु में हैं और वह वहां कानून विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं।
मलखान के भाई पारसराम बिश्नोई और गायब नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मलखान को भी अपनी गिरफ्तारी का डर है।
भंवरी देवी के गायब होने के मामले में सीबीआई अब तक राजस्थान सरकार से निलंबित जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मदेरणा के साथ भंवरी की सेक्स सीडी तो सामने आ गई है लेकिन अब तक भंवरी का सच सामने नहीं आ सका है। भंवरी देवी एक सितंबर को गायब हुई थी।
इससे पहले मंगलवार को भंवरी के पति अमरचंद ने खुलासा किया कि भंवरी कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। विधानसभा चुनाव में भंवरी ने बिलाड़ा से टिकट भी मांगा था। उसने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से बात की थी, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं दिलाया। इससे नाराज भंवरी ने सीडी उजागर करने की धमकी दी थी।
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment