नई दिल्ली। हौजकाजी थाना पुलिस ने झपटमारों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रेस लिखी बाइक पर लूटपाट व झपटमारी को अंजाम देता था। इनकी पहचान राहुल, देव कुमार, मोहम्मद सलमान उर्फ भूरी, मिर्जा वसीम व एक अन्य राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने इनसे करीब 2655 रुपए, एक मोबाइल फोन, दो बाइक, एक पायजेब, वोटर कार्ड, शॉल, पर्स व कुछ अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की मां जीबी रोड में कोठा चलाती है जबकि राहुल का पिता दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार तैनात है।
पुलिस उपायुक्त विवेक किशोर के अनुसार 18-19 दिसम्बर को हौजकाजी थाना क्षेत्र में झपटमारी की दो घटनाएं हुई थीं। पहली घटना में बरेली की रहने वाली लक्ष्मी नामक महिला व उनके परिजनों से झपटमारों ने बैग झपट लिया था। बैग में करीब दस हजार रुपए, मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवर थे। लक्ष्मी परिजनों के साथ रिक्शे से किसी रिश्तेदार से मिलने जा रही थी। झपटमारी की एक अन्य घटना हौजकाजी थाना क्षेत्र के चावड़ी बाजार के समीप हुई। शबाना व उसके परिजनों से पल्सर बाइक सवार दो बदमाश करीब पांच सौ रुपए, शॉल व मोबाइल फोन आदि लेकर फरार हो गए थे।
घटना की जांच की जिम्मेदारी एसएचओ विजय सिंह चंदेल को दी गई। जांच टीम में शामिल एसआई सुरेंद्र, एएसआई नस्सू अहमद, श्रीपाल हवलदार, चंद्र मोहन व सिपाही ओमप्रकाश ने पाया कि दोनों झपटमारी में इलाके के ही बदमाशों का हाथ है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अजमेरी गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पांचों पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं। ये महंगे ब्रांड की शराब पीने व गर्लफ्रेंड पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए झपटमारी व लूटपाट करते थे। वसीम पर छेड़खानी, दंगा भड़काने, चोरी व वसूली के चार मामले दर्ज हैं। साभार : सहारा
घटना की जांच की जिम्मेदारी एसएचओ विजय सिंह चंदेल को दी गई। जांच टीम में शामिल एसआई सुरेंद्र, एएसआई नस्सू अहमद, श्रीपाल हवलदार, चंद्र मोहन व सिपाही ओमप्रकाश ने पाया कि दोनों झपटमारी में इलाके के ही बदमाशों का हाथ है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अजमेरी गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पांचों पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं। ये महंगे ब्रांड की शराब पीने व गर्लफ्रेंड पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए झपटमारी व लूटपाट करते थे। वसीम पर छेड़खानी, दंगा भड़काने, चोरी व वसूली के चार मामले दर्ज हैं। साभार : सहारा
No comments:
Post a Comment