Thursday, 23 February 2012 08:33
महोबा: जिस चऱखारी विधानसभा सीट से उमा भारती बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है उसी चरखारी की कोतवाली में कल रात उमा भारती धरने में बैठ गईं.
इसके बाद दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज़ ड्रामा. उमा का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनपर बंदूकें तान दीं.
चरखारी पुलिस ने बुधवार दिन में संघ से जुड़े तीन लोगों हिरासत में लिया था. उमा भारती को जब इसकी सूचना मिली तो रात करीब साढे दस बजे अपने दल बल के साथ वो चरखारी थाने पहुंचीं.
उमा का आरोप है कि यहां पहुंचते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिसवालों ने बंदूकें तान दीं.
उमा चरखारी से ही चुनाव लड़ रही है. उमा का आरोप है कि संघ से जुड़े तीन लोग जब पास के गांव से शंकर भगवान की मूर्ति खरीदकर लौट रहे थे तो उनको हिरासत में ले लिया गया.
उमा इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने थाने पहुंचीं थी.
वहीं प्रशासन का कहना है कि तीनों लोग इस इलाके के नहीं हैं और गांव में जाकर वोटरों को पैसा बांट रहे थे. हालांकि उमा भारती के मुताबिक जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई.
प्रशासन ने तीनों आरोपियों की तस्वीरें और पहचान पत्र लेकर छोड़ दिया है. उमा भारती का आरोप है कि यहां के एसपी और डीएम कांग्रेस के इशारे पर उनके खिलाफ में काम कर रहे हैं
इसके बाद दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज़ ड्रामा. उमा का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनपर बंदूकें तान दीं.
चरखारी पुलिस ने बुधवार दिन में संघ से जुड़े तीन लोगों हिरासत में लिया था. उमा भारती को जब इसकी सूचना मिली तो रात करीब साढे दस बजे अपने दल बल के साथ वो चरखारी थाने पहुंचीं.
उमा का आरोप है कि यहां पहुंचते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिसवालों ने बंदूकें तान दीं.
उमा चरखारी से ही चुनाव लड़ रही है. उमा का आरोप है कि संघ से जुड़े तीन लोग जब पास के गांव से शंकर भगवान की मूर्ति खरीदकर लौट रहे थे तो उनको हिरासत में ले लिया गया.
उमा इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने थाने पहुंचीं थी.
वहीं प्रशासन का कहना है कि तीनों लोग इस इलाके के नहीं हैं और गांव में जाकर वोटरों को पैसा बांट रहे थे. हालांकि उमा भारती के मुताबिक जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई.
प्रशासन ने तीनों आरोपियों की तस्वीरें और पहचान पत्र लेकर छोड़ दिया है. उमा भारती का आरोप है कि यहां के एसपी और डीएम कांग्रेस के इशारे पर उनके खिलाफ में काम कर रहे हैं
Sabhar. http://star.newsbullet.in
No comments:
Post a Comment