Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

सन्नी लियोन ने हमसे पोर्न छोड़ने का कांट्रेक्ट साइन नहीं किया है



 
 
 
 
sunny_380_29_f
महेश भट्ट इन दिनों भट्ट कैंप की अगली फिल्म 'जन्नत-2' को प्रमोट कर रहे हैं मगर सब उनसे सन्नी लियोन और 'जिस्म 2' के बारे में पूछने लग जाते हैं| हाल ही में एक इवेंट पर भी ऐसा हुआ तो महेश भट्ट ने कहा, मैं तो बस बिग बॉस के पिंजरे में यह देखने गया था कि सन्नी में बॉलीवुड हीरोइन बनने का दम ख़म है या नहीं!

इसके अलावा मैं फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता,यह पूरी तरह से पूजा भट्ट कई फिल्म है|'' वैसे 'जिस्म-2' के बारे में भले ही भट्ट साहब कुछ न कहना चाहें मगर सन्नी के बारे में बात करने से वह खुद को रोक नहीं पाते| उन्होंने सन्नी की तारीफ करते हुए कहा,एक ओर जहां आजकल की बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हिंदी बोलने में पसीने छूट जाते हैं वहीं सन्नी हिंदी में पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने लग गई हैं|

उनकी मेहनत काबिले तारीफ है| इसके बाद जब उनसे कहा गया कि 'जिस्म 2' में काम कर रही सन्नी अभी भी पोर्न से जुडी हुई हैं और अपनी साईट पर लगातार पोर्न सामग्री अपडेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा तो क्या हुआ?उन्होंने हमसे कोई कांट्रेक्ट साइन नहीं किया है कि वह पोर्न फिल्मों में काम करना बंद कर देंगी|

फिल्म के अलावा वह क्या कर रही हैं इससे हमारा कोई लेना देना नहीं|हां हमारी फिल्म में वह ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे भारतीय समाज, देश और सभ्यता को ठेस पहुंचे|
Bhaksar.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post