Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

ऑफलाइन ऑनलाइन जॉब का फर्जीवाडा

इंडिया में फर्जीवाडा का धंधा खूब पनप रहा है । मैंने भी सोचा चलो कुछ ऑफलाइन और ऑनलाइन जॉब करके कुछ पैसा क़मा लू । गूगल सर्च किया तो हजारो ऑनलाइन और ऑफलाइन काम देने वाली कम्पनी की लाइन लग गयी । इसके साथ कुछ अखबारों में छपने वाले विज्ञापन पर पैनी नजर डाली और फ़ोन घुमा दिया । फ़ोन पर ही 4२० लोगो की कहानी साफ़ साफ़ नजर आ रही थी । मैंने कुछ ४२० लोगो से टाइम लिया और उनके ऑफिस धमक गया । बड़े प्यार से गर्मी में पानी पिलवाया और बोले ये फॉर्म लो, इसे भर दो । मैंने फॉर्म भर कर कुछ १२०० रुपये की फीस दे दी । उन साहेव ने एक सी डी दे दी। मै उसे लेकर घर कंप्यूटर पर देखा तो उसमे कुछ नहीं था । सी डी में ऑफलाइन वर्क करने के लिए दिया गया था। लेकिन सी डी कोरी निकली । मैंने भी आननफानन में फ़ोन लगाया तो ये आवाज आई ये नंबर प्रयोग में नहीं ।

No comments:

Post a Comment

Famous Post