Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

राडिया का माया जाल - सुशील गंगवार


Neera राडिया एक ऐसा नाम जो अब सुर्खिया बटोर रहा है और साथ में उन लोगो की पोल खोल रहा है जो धरम और इमान के पक्के है . मै भदस४मेदिअ.कॉम और यशवंत सिंह का शुक्रगुजार हू कि भदस४मेदिअ दिनों दिन सच लिख रहा है ,यह अच्छी पहेल है. पत्रकारिता जगत के लिए नयी रौशनी की किरण है. राडिया पी आर का काम करती है. बह अच्छी तरीके से जानती है पी आर का काम kaise kiya जाता है । बरखा दत्त - वीर और कुछ दिग्गज लोग राडिया के इशारों पर काम कर रहे . न्यूज़ १ पर सच का सच प्रोग्राम में ये बहस जरी थी आखिर पत्रकार क्यों दूषित होते जा रहे है. इसके लिए kaaun जिम्मेदार है. देश के नेता और राडिया लोग ही मीडिया को अपना गुलाम बनाने पर तुले है. सच में कहा जाये तो sab चोर है. जो पकड़ जाये वह चोर है जो न पकड़ा जाये बह साहूकार है. ये एक पुरानी कहाबत है. मीडिया में फर्जीवाडा ,रिश्वतखोरी के जिमेदार केवल कुछ नेता और कुछ देश के बड़े दलाल है अगर vigyapan नेता deta है तो नेता कहता है छोड़ यार Vigyapan - ये कुछ paise रख और भूल जा । अगर वह Vigyapan दिलवाता है तो उसमे कुछ % नेता का commision होता है. आज कल पत्रकारों को नौकरी टार्गेट पर मिलती है . हम आपको नौकरी देते है ,हमें Busines करके दो . चाहे बह नेता , सरकारी अधिकारी और देश के बड़े दलाल से मिलकर Kyo na ho ? कोयेले की खदान में सबके हाथ काले है. yah कभी नहीं भूलना चाहिए .एडिटर - सुशील गंगवार साक्षात्कार डाट काम

1 comment:

  1. I do not know , what is happening in media Industry. Everybody blaming each others. Its not fair in journalism.

    Seema Mumbai

    ReplyDelete

Famous Post