Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

चोर गुरू में आज इग्नू में होने वाली अंधेरगर्दी

नयी दिल्ली, 9 मई। सीएनईबी के विशेष कार्यक्रम चोर गुरू में आज रात 8 बजे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में तैयार होने वाले स्टडी मैटेरियल के लिए इग्नू की टीम द्वारा की गयी बेशर्म चोरी का पर्दाफ़ाश किया जायेगा। साथ ही यह भी दिखाया जायेगा कि किस तरह इग्नू का स्टडी मैटेरियल चुराकर थोक के भाव किताबें लिखी जा रही हैं। यह चोर गुरू कार्यक्रम की 22वीं कड़ी होगी। सभी जानते हैं कि इग्नू का स्टडी मैटेरियल तैयार करने वाली कोर्स प्रेपरेशन टीमों में अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों को जुटाकर काम किया जाता है। इनमें आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर और इग्नू के प्रो वाइस चांसलर स्तर तक के लोग होते हैं। ऐसे वरिष्ठ लोगों के टीम में होने के बावजूद इग्नू में किस तरह धांधलेगर्दी होती है, इसकी एक झलक आज के चोर गुरू कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। उल्लेखनीय है कि चोर गुरू कार्यक्रम के तहत पिछले साल इग्नू के कुलपति पी वी राजशेखरन पिल्लई ने बहुत बड़े-बड़े वायदे किये थे, जब उनको इस बेहिसाब चोरी के ढेरों प्रमाण दिखाये गये थे। चोरी करने वाले लेखकों और उनके प्रकाशकों को कानूनी नोटिस देने और तीन हफ़्ते के भीतर ठोस कार्रवाई करने जैसे वायदों पर कोई अमल नहीं हुआ अभी तक। इन सभी पहलुओं की तथ्यपरक और रोचक प्रस्तुति होगी आज रात 8 बजे सीएनईबी के विशेष कार्यक्रम चोर गुरू की 22वीं कड़ी में। प्रेस विज्ञप्ति Abhhar - www.bhadas4media.com

1 comment:

  1. Hello
    Sushil Ji

    Aap sakshatkar.com par u hi likhte rahe taaki hum log bhi achha pad sake . Sach kabhi jhoot nahi bolta hai.

    J P Gangwar
    Journalist Bareilly UP

    ReplyDelete

Famous Post