 नितीन गडकरी की जुबान फिसलने पर खेद , आखिर क्या है इसका भेद । मै कविता पाठ नहीं कर रहा हू। वी जे पी के नये मुखिया नितीन गडकरी ने विरोधी नेता को कुत्ते और सोनिया गाँधी के तलवे चाटने वाला बता दिया। मै तो बस यह ही कहूगा ।
नितीन गडकरी की जुबान फिसलने पर खेद , आखिर क्या है इसका भेद । मै कविता पाठ नहीं कर रहा हू। वी जे पी के नये मुखिया नितीन गडकरी ने विरोधी नेता को कुत्ते और सोनिया गाँधी के तलवे चाटने वाला बता दिया। मै तो बस यह ही कहूगा । अरे संसंद में जूते चले और चले है लाठी 
मुझसे आके लड़ ले जिसकी उची काठी 
जुबा मेरी फिसल गयी अब करता हू खेद 
हम सबकी जाति एक है ना करना भेद 
अगली बार तुम मुझे कुछ भी कह देना 
मैंने खेद कहा है तुम भी खेद कह देना । 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment