Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

अमीन सयानी की रेडियो जगत में वापसी

“हैलो, बहनों और भाइयों! आपका रेडियो दोस्त अमीन सयानी का आदाब और नमस्कार!” कुछ याद आया आपको, नहीं- तो मैं बता दूं आवाज के जादूगर अमीन सयानी एक बार फिर अपनी आवाज का जादू चलाने श्रोताओं के बीच आ रहे हैं। अमीन सयानी ने अपने समय के गीतमाला कार्यक्रम के अन्तर्गत टॉप के बॉलीवुड गीत चला कर अपने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया था।

रेडियो सिटी 91.1 अब एक बार फिर श्रोताओं के लिए आवाज के जादूगर अमीन सयानी को उनके वास्तविक अलबेले स्टाइल में ला रहा है। श्रोताओं को पुराने समय की याद को ताजा करने के लिए रेडियो सिटी गीतमाला की छांव नाम का कार्यक्रम ला रहा है जहां पर वे उस जादू, रोमांटिक और इमोशनल गानों का फिर से सुखद अनुभव कर सकेंगे।
अमीन सयानी रेडियो सिटी पर जून से शुरू होने वाले गीतमाला कार्यक्रम में हर रविवार को श्रोताओं से मिलने आया करेंगे। यह कार्यक्रम बीते हुए दिनों की याद दिलाते हुए भारतीय फिल्म के 1959-60 के समय के हिट पुराने गीतो का खजाना श्रोताओं के लिए पेश करेगा। इस कार्यक्रम में महान कलाकारों जैसे आर डी वर्मन, एसडी वर्मन, मो. रफी, लता मंगेशकर, आशा भोसले, मदन मोहन, किशोर कुमार और मुकेश के इंटरव्यू भी सुनने को मिलेंगे।
आभार- www.samachar4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post