Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

न्यूज एक्स बना आईएमएन न्यूज

भारत के प्रमुख अंग्रेजी समाचारचैनल न्यूज एक्स ने नए तेवर और कलेवर में नए ब्रांड नाम से री लांच की घोषणा की है। चैनल का नया नाम इंडिपेंडेंट मीडिया नेटवर्क न्यूज (आईएमएन न्यूज) होगा। चैनल का नया ब्रांड नाम जनवरी 2009 में इसके अधिग्रहण के बाद उसे नई दिशा तथा नए तेवर देने की प्रक्रिया का हिस्सा है। अपने नए ब्रांड से चैनल पूर्ण नवीनता के साथ लोगों के सामने पेश होगा। नए सेट, प्रस्तुतिकरण की नई स्टाइल इसमें व्यापक बदलाव लाएगा। चैनल का नया नाम और इसकी पहचान प्रसारण की दुनिया में ख्यात नाम डिजाइनिंग हाउस अर्जेंटीना की स्टेइन ब्रांडिंग ने तैयार की है।
नए सेट की रचना न्यूयार्क के जेम्स येट्स डिजाइन ने की है। चैनल का नया अवतार अगले कुछ महीने लांच किया जाएगा। इसके साथ ही वेबसाइट आईपीटीवी सेवा तथा मोबाइल टीवी को भी नए डिजाइन में पेश किया जाएगा। न्यूज एक्स चैनल की मालिक कंपनी आईएनएक्स न्यूज प्रा। लिमिटेड के को-प्रमोटर जहांगीर पोचा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘यह चैनल के विकास का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नया नाम महीनों के अनुसंधान, टीवी दर्शकों की जरूरत और कार्यक्रम देखने के नजरिए का व्यापक विश्लेषण करने के बाद दिया गया है। आईएमएन नाम इसकी सोच और मूल्यों को परिलक्षित करता है।

No comments:

Post a Comment

Famous Post