Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

जब खबर बनते बनते रह जाये तो क्या होगा - सुशील गंगवार

मीडिया की गहरी चमक आकर्षित करती है । हर किसी को ख़बर में रहना अच्छा लगता है । आज अपने प्रचार प्रसार के लिए लोग अपनी हदों को पार करने से नहीं चूकते है। ऋतिक रोशन का मीडिया वालो को गाली देना फिर आज तक से लेकर सभी चेंनलो पर अपनी फिल्म का प्रचार करना अच्छा है। फिल्म स्टार मीडिया के बिना जीवित नहीं रह सकता है ,फिल्म स्टार और फिल्मो के बिना मीडिया अधूरा है। मीडिया को मसाला और खबरे चाहिए ? इन दोनों का चोली दमन का साथ है । पहले भी अमिताभ से लेकर गोविंदा ने मीडिया को बुरा भला कहा ,परन्तु मीडिया के बिना नहीं चल पाए । मीडिया को बदनाम और बर्बाद करने लिए बड़े- बड़े पत्रकार ब्लॉग और न्यूज़ साईट पर भला बुरा लिखते रहते है । यह लोग जिस थाली में खाते है उसी थाली में छेद कर रहे है। मीडिया की कमाई से इनके घरो में चूल्हा जलता है । सबको दर किनार कर मीडिया की परते खोल रहे है ।
साक्षात्कार .कॉम के लिए सुशील गंगवार

No comments:

Post a Comment

Famous Post