बिहार के बेगूसराय से सूचना है कि पिछले दिनों एक दरोगा को अपराधियों ने गोली मार दी तो महुआ न्यूज चैनल पर कई घंटे तक ब्रेकिंग न्यूज चलती रही कि ''बेगूसराय में दरोगा की हत्या''. अन्य चैनलों पर दरोगा को गोली मारे जाने की खबर दिखाई जाती रही. महुआ न्यूज पर दरोगा की हत्या की झूठी खबर चलने से जिले में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पास बड़े अधिकारियों के फोन आने लगे. महुआ न्यूज चैनल पर यही खबर दो घंटे तक चलती रही. पर इन दो घंटों में घायल दरोगा और उसके परिजनों व महकमे के लोगों की जो हालत हुई, वह पूछिए मत.
सबका जवाब दे-दे कर बुरा हाल था। लोग मीडिया की इस गैर जिम्मेदारी पर मीडियावालों को कोस रहे थे. दुर्भाग्य यह कि सही जानकारी मिलने के बाद भी महुआ वालों ने खेद तक प्रकट नहीं किया. बताया जा रहा है कि झूठी खबर से मानसिक पीड़ा झेलने वाले दरोगा सुरेंद्र साहनी के परिजनों ने कोर्ट जाने की तैयारी की है.
आभार - संतोष - भड़ास ४ मीडिया
No comments:
Post a Comment