एयरसेल के उपभोक्ताओं के लिये एक अच्छी खबर है! अब वे अपने मोबाइल फोन से बात करने के साथ-साथ इस पर जासूसी कहानियों का भी मजा ले सकेंगे। उपभोक्ताओं तक इन कहानियों को पहुंचाने के लिये कंपनी ने मनोरंजन की दुनिया की अग्रणी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ गठबंधन किया है। एयरसेल और बालाजी टेलीफिल्म्स ने भारत के पहले इंटरएक्टिव डिटेक्टिव मोबाइल श्रृंखला-‘क्रिमिनल कौन‘ के लॉन्च की घोषणा की है। इन कहानियों को न्यू मीडिया के द्वारा तैयार किया जायेगा जोकि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की डिजिटल इकाई है।
क्रिमिनल कौन ‘ऑडियोसोड्स’ की एक श्रृंखला है, जिसके अन्तर्गत एयरसेल के उपयोक्ता इस सेवा को सब्सक्राइब कर सकते हैं तथा इन रोमांचक कहानियों को हिंदी अथवा तमिल भाषा में सुन सकते हैं। ये कहानियां बहुत दिलचस्प हैं तथा हत्या, अपहरण अथवा डकैती के रहस्य एवं रोमांच पर केन्द्रित हैं। इन कहानियों की ताजी श्रृंखला प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध होगी। प्रत्येक श्रृंखला में चार एपिसोड्स शामिल हैं, जिसे दैनिक रुप से अपडेट किया जायेगा।एयरसेल के चीफ ऑपरेटिंग आफीसर गुरदीप सिंह ने कहा कि, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के लिये हमेशा ही कुछ न कुछ नया करने के प्रयास में ही रहते हैं। साथ ही उन्हें अत्यंत खोजपरक तथा दिलचस्प उत्पादों को उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं। हम बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ गठबंधन कर भारत में अपने उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर देश के पहले संवादपरक तथा जासूसी दैनिक ऑडियो श्रृंखला के साथ अपने उपभोक्ताओं को एक सनसनीखेज तथा मनोरंजक अनुभव का ऑफर कर रहे हैं।’’
क्रिमिनल कौन ‘ऑडियोसोड्स’ की एक श्रृंखला है, जिसके अन्तर्गत एयरसेल के उपयोक्ता इस सेवा को सब्सक्राइब कर सकते हैं तथा इन रोमांचक कहानियों को हिंदी अथवा तमिल भाषा में सुन सकते हैं। ये कहानियां बहुत दिलचस्प हैं तथा हत्या, अपहरण अथवा डकैती के रहस्य एवं रोमांच पर केन्द्रित हैं। इन कहानियों की ताजी श्रृंखला प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध होगी। प्रत्येक श्रृंखला में चार एपिसोड्स शामिल हैं, जिसे दैनिक रुप से अपडेट किया जायेगा।एयरसेल के चीफ ऑपरेटिंग आफीसर गुरदीप सिंह ने कहा कि, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के लिये हमेशा ही कुछ न कुछ नया करने के प्रयास में ही रहते हैं। साथ ही उन्हें अत्यंत खोजपरक तथा दिलचस्प उत्पादों को उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं। हम बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ गठबंधन कर भारत में अपने उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर देश के पहले संवादपरक तथा जासूसी दैनिक ऑडियो श्रृंखला के साथ अपने उपभोक्ताओं को एक सनसनीखेज तथा मनोरंजक अनुभव का ऑफर कर रहे हैं।’’
आभार- www.samahcar4media.com

 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment