खुसरो मेल के लिए बरेली में सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली बात हो गई। अखबार अभी कुछ महीनों पहले ही लांच हुआ था कि अब वहां से इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। हाल ही में खुसरो मेल के संपादक आईबी रस्तोगी ने इस्तीफा दे दिया है। रस्तोगी ने दावा किया है हमारे साथ तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने इस्तीफा दिया है जो स्पेशल रिर्पोटर के पद पर थे। आई बी रस्तोगी खुसरो मेल से पहले भी कई संस्थानो में कार्य कर चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत पाइनियर लखनऊ के साथ की थी फिर अंग्रेजी अखबार डेली ऐक्शन में काम किया। समाचार एजेंसी ट्रिब्यून चंडीगढ़, पंजाब केसरी जालंधर, भास्कर आदि अखबारों में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर रहे।
समाचार4मीडिया से बात करते हुये आईबी रस्तोगी ने बताया कि मैने तीन कारणों के चलते अपना इस्तीफा प्रबंधन को भेज दिया है पहला सैलरी न देना, दूसरा अनप्रोफेशल लोगो का रखना, और तीसरा प्रबन्धन का रवैया । इन्हीं वजहो के चलते मैने यहां कार्य न करने का निर्णय किया है।
भविष्य की योजनाओ के बारे में आई बी रस्तोगी ने बताया कि मैं वेब मीडिया में सक्रिय होने की सोच रहा हूं। आई बी रस्तोगी के साथ खुसरो मेल को अलबिदा कहने वालों में अवधेश तिवारी, अंकुर शर्मा, संजय शर्मा, मतलूम अहमद, राजीव यादव, योगेश के नाम शामिल हैं।
उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत पाइनियर लखनऊ के साथ की थी फिर अंग्रेजी अखबार डेली ऐक्शन में काम किया। समाचार एजेंसी ट्रिब्यून चंडीगढ़, पंजाब केसरी जालंधर, भास्कर आदि अखबारों में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर रहे।
समाचार4मीडिया से बात करते हुये आईबी रस्तोगी ने बताया कि मैने तीन कारणों के चलते अपना इस्तीफा प्रबंधन को भेज दिया है पहला सैलरी न देना, दूसरा अनप्रोफेशल लोगो का रखना, और तीसरा प्रबन्धन का रवैया । इन्हीं वजहो के चलते मैने यहां कार्य न करने का निर्णय किया है।
भविष्य की योजनाओ के बारे में आई बी रस्तोगी ने बताया कि मैं वेब मीडिया में सक्रिय होने की सोच रहा हूं। आई बी रस्तोगी के साथ खुसरो मेल को अलबिदा कहने वालों में अवधेश तिवारी, अंकुर शर्मा, संजय शर्मा, मतलूम अहमद, राजीव यादव, योगेश के नाम शामिल हैं।
आभार-www.samachar4media.com 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment